नारायणगढ़ मे अखिल भारतीय राजेंद्र महिला परिषद् का गठन
धार्मिक सामाजिक कार्यों की शुरुआत
ब्रजेश बोहरा
नारायणगढ़ :- पुण्य सम्राट,राष्ट्रसंत विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा की प्रेरणा से व अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सगीता पोरवाल महिला परिषद प्रदेश अध्यक्ष सारिका कोलन व शिक्षा मंत्री आभा दुग्गड की उपस्थिती मे नारायणगढ़ नगर मे महिलाओं की बैठक रखी गयी जिसमे 25 के करीबन महिलाओ ने भाग लिया था।
परिषद के पदाधिकारीयो ने मार्गदर्शन देकर महिला शाखा परिषद का गठन किया ।बैठक मे सर्वानुमति से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद शाखा अध्यक्ष सुलोचना रूगंरेचा को सर्व सम्मति से चुना गया।अन्य पदाधिकारियों में सचिव निशा बोरीया ,उपाध्यक्ष मंजू हिंगड, कोषाध्यक्ष सुरेखा हिंगड,शिक्षा मंत्री विनीता रूगंरेचा, सह मंत्री चेतना रूगंरेचा ,वैयावच्च मंत्री प्रीति हिंगड,प्रचार मंत्री अंजली रूगंरेचा, सांस्कृतिक मंत्री मजु बोरीया व सगंठन मंत्री राखी रूंगरेचा आदि की घोषणा की गई ।
महिला परिषद शाखा नारायणगढ की प्रचार मंत्री अंजली रूगंरेचा ने बताया की इस मौके पर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद द्वारा संचालित धार्मिक बाल सस्कांर योजना,मानव सेवा के अन्तर्गत गुल्लक योजना,व स्नात्र पूजन की योजना भी चालू की गई एंव श्री यतीन्द्र सूरि ज्ञानपीठ परिक्षा 2023 हेतु 22 परिक्षार्थी ने फार्म भरे। इसके लिये परिक्षा केन्द्र का नवीनीकरण किया गया जिसके संचालन हेतु परिक्षा केन्द्रा अध्यक्ष पद पर निशा बोरीया व पाठशाला शिक्षक सुलोचना रूगंरेचा को जवाबदारी दी गई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें