क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ते जा रहा हैं :- गीता जैन

अग्रवाल योद्धा ग्रुप व युथ फोरम का कार्यक्रम - 

शताब्दी गौरव मीडिया पार्टनर


भायंदर :-
महिला क्रिकेट खेल दुनिया भर में महत्वपूर्ण उपयोगकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण टीम बन गया है। वर्तमान में, महिला क्रिकेट के कई प्रमुख आयोजन और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होते हैं, जिनमें महिला खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है।

उपरोक्त विचार भायंदर (वेस्ट) के कस्तूरी टर्फ में अग्रवाल योद्धा ग्रुप व युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम) द्वारा आयोजित वोमेन्स क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक गीता जैन ने व्यक्त किये।उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्थाओं को बधाई दी।उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट की लोकप्रियता और सफलता की दर से दिखता है कि यह खेल धीरे-धीरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है और लोगों के दिलों में जगह बना रहा है। महिला क्रिकेट सफलता ने महिलाओं को खेल क्षेत्र में एक मजबूत पहचान दी है और उन्हें महिला शक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह सफलता महिलाओं को खेल के अवसरों और समानता के माध्यम से आगे बढ़ने का एक प्रेरणास्रोत भी बना रही है।

टूर्नामेंट का उद्घाटन इंडियन व्हील चेयर क्रिकेट टीम के कप्तान रमेश सरतपे,शाहिद अंसारी व दिव्यांग क्रिकेटर गणेश पिसाल ने किया।पुरस्कार मेघा इवेंट की मेघा जैन व शुभ जैन ने दिए।

टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे लिआ ज्वेल्स विजेता व रनर अप मुरारका रॉयल्स रही।बेस्ट बैट्समेन दीपाली शाह,वीमेन ऑफ सीरीज रिद्धि बागरी,बेस्ट बॉलर नीलम संगोई,बेस्ट फील्डर पूनम,बेस्ट कप्तान रीचा अग्रवाल, डॉ खुशबू भगेरिया, आयुषी भूतड़ा,हेतल शाह,पंक्ति शाह थे।राहुल पैंथर्स को फ्लेयर प्ले पुरस्कार दिया गया।अन्य टीमो के कप्तान में विनीता राठी,हरदिता घनघर,आस्था मित्तल,अचला अग्रवाल, पंक्ति शाह,पूनम जैन,स्वप्निल जैन,डॉ स्वीटी खेतान, का समावेश है।

टूर्नामेंट में फोरम के सलाहकार रमेश बंबोरी, कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला, पूर्व नगरसेविका रीटा शाह, पूर्व नगरसेवक डॉ सुशील अग्रवाल,डी पी भूतड़ा,चंद्रप्रभा जैन,रवि बी जैन,उमेश जैन,सतीश बंका,राजेंद्र चांडक उपस्थित थे।टर्फ के प्रायोजक मोहनलाल जैन(दांतराई) व श्यामा अग्रवाल,बॉल भरत पोद्दार व ट्रॉफी मेघा इवेंट थे।इसे सफल बनाने में शरद बुबना,दीपक जैन,राहुल बुबना,चंचल गोयल,प्रीति शाह आदि ने मेहनत की।संचालन शुभी अग्रवाल व पार्थ शाह ने किया।आयोजक में राजेश शाह,महेश जालान, मनीश सिंघल,नकुल अग्रवाल,धीरज जैन,पीयूष आदि थे।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम