महारेरा की परीक्षा हिंदी में शुरू करने की मांग

मीरारोड रियल एस्टेट एजेंट एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मिला


भायंदर :-
रियल एस्टेट एजेंट्स के हितों के लिए कार्यरत शहर की सबसे पुरानी संस्था मीरारोड रियल एस्टेट एजेंट एसोसिएशन ने महारेरा परीक्षा व कोर्स हिंदी में भी शुरू करने की मांग राज्य सरकार से की हैं।ज्ञात हो यह परीक्षा अभी सिर्फ मराठी और इंग्लिश में ही हो रही हैं।महारेरा की परीक्षा देने की अंतिम तारीख 31 अगस्त हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मीरा भायंदर दौरे पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर रेरा कोर्स व परीक्षा को हिंदी में भी शुरू करने की मांग की हैँ।संस्था के मनीष मेहता ने बताया कि हजारों की संख्या में गैर मराठी रियल एस्टेट के व्यापार से जुड़े हुए हैं,अतःह महारेरा परीक्षा अंग्रेजी, मराठी के अलावा हिंदी में भी शुरू हो गई तो काफी आसानी हो जाएगी और लोगों के व्यवसाय बच जाएंगे।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही इसका हल निकालेंगे।प्रतिनिधि मंडल के साथ विधायक गीता जैन,विधायक प्रताप सरनाईक के अलावा संस्था अतुल गोसालिय,अमरीश वड़ोदरिया, जगदीश वीजन के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस संबंध में संगठन महारेरा के प्रमुख एस एस शिंदे से भी शीघ्र मिलेगा।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम