किफायती दरों पर भोजन "इकोनॉमी मील्स" एवं पैकेज्ड पेयजल की सुविधा की शुरुआत

पश्चिम रेलवे ने प्लेटफॉर्मों पर द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बों के पास  होगी सुविधा 

मुंबई :- द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को किफायती दरों पर भोजन एवं पैकेज्ड पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा किफायती दरों पर भोजन  "इकोनॉमिकल/ अफोर्डेबल मील्स" एवं पैकेज्ड पेयजल की सुविधा की शुरुआत की गई है। इकोनॉमी मील्सस्‍नैक्‍स/कॉम्बो मील्स को विस्तारित सेवा काउंटरों के माध्यम से प्रदान किया जाएगाजो द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बों के पास प्लेटफॉर्मों पर स्‍थापित किए जाएंगे। भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष (RR) और जन आहार (JA) के जरिये की जाएगी

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रलराजकोटसुरेंद्रनगर और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर किफायती दरों पर भोजन एवं पैकेज्ड पेयजल की सुविधा प्रदान की जा रही है। इन काउंटरों को  द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बों (जीएस) के पास  प्लेटफॉर्मों पर स्‍थापित किया जाएगा। प्लेटफॉर्मों पर इस सेवा काउंटरों की सुविधा प्रायोगिक आधार पर 06 माह की अवधि के लिए की गई है। भोजन दो प्रकार के हैं अर्थात टाइप 1 यानी पहले प्रकार के भोजन इकोनॉमी मील की कीमत रु. 20/- (जीएसटी सहित) हैजिसमें  07 पूरीसूखी आलू सब्जी एवं अचार होगा तथा दूसरे प्रकार के भोजन यानी स्‍नैक्‍स मील की कीमत रु. 50/- (जीएसटी सहित) हैजिसमें दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले - चावल या खिचड़ी या कुलचे/भटूरे - छोले या पाव-भाजी या मसाला डोसा को वर्गीकृत रखा जाएगा। पैकेज्ड पेयजल का सीलबंद गिलास (200 मिली) रु. 3/- (जीएसटी सहित) की कीमत पर उपलब्ध होगा। इसके अलावाअधिक से अधिक स्टेशनों की पहचान की जा रही हैजिसे किफायती दरों पर भोजन एवं पानी की उपलब्धता के लिए उत्तरोत्तर विस्तारित सेवा काउंटरों के प्रावधान के जरिये कवर किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम