विश्वोदयकीर्ति सागरजी (V.K. Guruji) का चातुर्मास कोसेलाव में

4 जुलाई को भव्य चातुर्मास प्रवेश


कोसेलाव (राजस्थान) :-
परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री मनोहरकीर्ति सागर सूरीश्वरजी महाराजा एवं परम पूज्य आचार्य श्री उदयकीर्ति सागर सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ति गुरुकृपा प्राप्त प्रवचन प्रभावक श्री माणिभद्रवीर के अनन्य उपासक मुनिराज श्री विश्वोदयकीर्ति सागरजी म.सा.(V.K. GURUJI) म.सा. का चातुर्मास पाली जिले में स्थित गोडवाड़ की धर्म नगरी कोसेलाव नगर में हो रहा है।

श्री कोसेलाव जैन संघ के तत्वावधान में मुनिराज का भव्य चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई को होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं।बहनों को चातुर्मास आराधना करने हेतू परम पूज्य आचार्य श्री रश्मीरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती प्रवर्तिनी साध्वीजी श्री पुण्यरेखा श्रीजी म.सा. की शिष्या प.पु. साध्वी भावितरेखा श्रीजी (भँवरी म.) म.सा. आदि ठाणा पधारेगी।श्री कोसेलाव जैन संघ ने दर्शन वंदन का लाभ देने की विनंती की है।

चातुर्मास स्थल :- श्री माणिभद्रवीर ओसवाल आराधना भवन,कोसेलाव, जिला पाली,(राजस्थान)।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप