कुलबोधि सूरीश्वरजी का चातुर्मास चेन्नई में

विभिन्न जैन संघों में बरसेगी प्रवचन धारा


चेन्नई :-
जिनशासन शिरताज परम पूज्य आचार्य श्री भुवनभानु सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के प्रखर प्रवचनकार आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का 2025 का चातुर्मास चेन्नई शहर में हो रहा है।आचार्य श्री का चातुर्मास प्रवेश 28 जून को साहूकार पेठ में होगा।

चातुर्मास पूर्व शहर के अलग अलग संघों में गुरुदेव की प्रवचनमाला शुरू हुई हैं।प्रवचन का समय सुबह 10 से 11 होगा जिसमें 15 से 19 मई श्री वेपेरी जैन संघ,20 से 22 मई बीन्नी नोर्थ टाउन जैन संघ,23 से 25 मई SPR सीटी संघ,24 से 25 May TVH लुंबिनी जैन संघ,26,27 मई AMKM जैन मेमोरियल ट्रस्ट, 28 से 31 मई किलपाक जैन संघ,1 से 4 KLP जैन संघ, 5 जून जय जिनेन्द्र अपार्टमेंट चुले,6 से 8 जून ओसवाल गार्डन,9 से 12 जून चुले जैन संघ,13,14 जून SPR मिन्ट जैन संघ, 15,16 जून कोंडी तोप - नवग्रह मंदिर,17 से 19 जुन माम्बलम जैन संघ,20 व 21 जून मैलापुर जैन संघ,22 जून गुजराती जैन वाडी, साहुकार पेठ,25 जून धर्मनाथ मंदिर, अम्मनकोईल तथा राजेन्द्र भवन, साहुकार पेठ में 28 जून को भव्य नगर प्रवेश होगा।

संघ ने निवेदन किया है कि गुरुदेव की दिल को छूनेवाली विशिष्ट प्रवचन शैली एक बार सुनने अवश्य पधारीये। तन-मन-जीवन को सुख- शांति और समृद्धि प्रदान करने के लिए आप सपरिवार पधारकर प्रवचन का लाभ प्राप्त करें।

चातुर्मास स्थल :- सकल श्री जैन संघ, आराधना भवन, साहुकार पेठ,चेन्नई (तमिलनाडु)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप