गच्छाधिपति आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी (कसी) का चातुर्मास बोरीवली में
28 जून को होगा भव्य प्रवेश
मुंबई :- तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C) म.सा आदि ठाणा का चातुर्मास मुंबई के उपनगर बोरीवली में हो रहा है।
धर्मनगरी मुंबई के प्रांगण में बेमिसाल यह चातुर्मास श्री सौभाग्यवर्धक चीकुवाडी श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ के तत्वावधान में संपन्न होगा।गुरुदेव के साथ प्रखर प्रवचनकार, पंन्यास कुलदर्शन विजयजी,कुलरक्षित विजयजी।म.सा.आफ का भी प्रवेश शनिवार 28 जून को सुबह 08.30 बजे होगा।संपूर्ण चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी सूर्याबेन भीखालाल शाह परिवार ह. मनिषभाई, मितेशभाई एवं समस्त परिवार (सुरभी परिवार)हैं।
आयोजक आमंत्रक :- श्री सौभाग्यवर्धक चीकुवाडी श्वे. मू. तपा. जैन संघ-चीकुवाडी बोरीवली (वे.), मुंबई-400092

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें