अरविंदसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास डायलाना में
भव्य चातुर्मास प्रवेश 6 जुलाई को
मुंबई :- राजस्थान की रम्यभूमि-डायलाना नगर में भव्यतिभव्य धर्म जागरण वर्षावास 2025 का आयोजन हो रहा हैं।श्री शांतिनाथ-आदिनाथ जैन संघ,के तत्वावधान में शतवर्षीय पंचांग निर्माता आचार्य श्री अरविंदसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि गणि-मुनि-श्रमणोवृद का चातुर्मास हो रहा है, जिसे लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।
संघ के अनुसार गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश 06 जुलाई को सुबह 07 बजे होगा।चातुर्मास मुख्य लाभार्थी श्रमणोपासिका संघवी शकुनदेवी मुलतानमलजी सुंदेशा मेहता परिवार (सिल्वर एम्पोरियम) हैं। श्री शांतिनाथ-आदिनाथ जैन संघ ने सभी सकल संघों को चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ देने की विनंती की हैं।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं।अधिक जानकारी के लिए 98677 28807 / 92570 43036 संपर्क करें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें