शिक्षा, सामाजिक सेवा और सामूहिक एकता की ओर ऐतिहासिक पहल
जैन जागृति सेंटर का शपथ ग्रहण संपन्न
पुना :- राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सामाजिक संस्था जैन जागृति केंद्र (JJC) पुना शाखा की विधिवत शुरुआत की गई।संस्था शिक्षा, सामाजिक सेवा और सामूहिक एकता की ओर ऐतिहासिक पहल करेगा।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह केंद्र पुणे जैन समुदाय के लिए शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और कई छात्र ऊंची फीस या जानकारी ना होने के चलते पूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं,इसलिए JJC पुना का प्रयास रहेगा कि कोई भी योग्य विद्यार्थी अच्छी शिक्षा से वंचित न रहे।मुंबई टीम ने पुना टीम का शपथग्रहण (installation) तथा पिनिंग सेरेमनी का सफल संचालन किया और शाखा के भविष्य के कार्यों, दिशा-निर्देशों एवं उद्देश्यों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।The punch line of JJC is “Empowerment starts here! Committed to Education.” सुधीर शाह व रूपा शाह ने शिक्षा क्षेत्र में JJC जैसे केंद्र की आवश्यकता पर अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम में जल-पोलो खिलाड़ी राजश्री गुगले को उनके खेल क्षेत्र में अद्भुत उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।
ज्ञात हो JJC बॉम्बे न केवल शिक्षा बल्कि युवा सशक्तिकरण (Youth Empowerment) और जैन मैट्रिमोनी प्रोग्राम्स जिनमें सामूहिक विवाह में भी सक्रिय रूप से कार्यरत है। यह ट्रस्ट पिछले 50 वर्षों से है और पूरे भारत में लगभग 180 केंद्र पर कार्य रहा है, साथ ही भारत के बाहर भी इसकी 4 शाखाएं कार्यरत हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें