अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर फुटपाथ पर बैठे जरूरतमंदों को निशुल्क चाय पिलाई जीवन लाल जैन ने

कोरोना काल से प्रेरित होकर नियमित जरूरतमंदों को अपने खर्च से निशुल्क चाय पिलाकर खुश कर देते हैं..


नागदा :- 21
मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस अवसर पर समाजसेवी एवं मानव सेवा को अपना धर्म समझने वाले जीवनलाल जैन द्वारा फुटपाथ पर रहते जरूरतमंदो को निशुल्क विशेष चाय पिलाई गई।

जैन ने बताया कि अपने धर्म की शिक्षा का अनुपालन करते हुए जीवदया एवं मानव सेवा को परम धर्म मानते हैं तथा विगत कोरोना काल में जब लोगों को खान एवं अन्य कहीं वस्तुओं के लिए परेशानी उठाना पड़ी ऐसे समय में उन्हें मानव सहायता एवं जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देने के लिए निशुल्क चाय पिलाकर उन्हें खुश कर देते हैं। 21 मई, विश्व चाय दिवस के स्थानीय इष्ट मित्रों द्वारा जीवन लाल जैन का स्वागत किया गया तथा उनके नियमित सेवा कार्य की सराहना की गई। जैन अपनी नियमित आय का एक तिहाई हिस्सा मानव सेवार्थ कार्यों में निशुल्क चाय सेवा देकर समर्पित करते हैं और ईश्वर का धन्यवाद देते हैं कि ईश्वर ने उन्हें इस लायक बनाया। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान दीपक दलाल, राजेश जैन, निलेश मेहता पत्रकार, सुनील कुमार उपाध्याय, नंदकिशोर पोरवाल, कन्हैया चौधरी, कान्हा, व लखन, महेंद्र जैन नाना आदि ने चाय दिवस पर जैन का स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस का महत्व

यह दिन चाय के उत्पादन और खपत से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करता है। चाय दुनिया में पानी के बाद दूसरा सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय है, और यह कई देशों में लाखों लोगों के लिए आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप