तपागच्छाधिपति प्रेम सूरीश्वरजी का 66वां आचार्य दिवस

कुलरक्षित विजयजी का दीक्षा दिन


मुंबई :-  श्री आदिनाथ भगवान के सानिध्य में व 
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान केअसीम आशीर्वाद से परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के 66 वें आचार्य पद दिवस एवं मुनिराज श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा. के 17वें दीक्षा दिवस के अवसर पर संयम वंदनावाली का भव्य आयोजन किया गया है।

श्री मोतिशा जैन देरासर, लव्ह लेन, भायखला, के प्रांगण में 3 मई को सुबह 9बजे से कार्यक्रम भक्ति सूरीश्वरजी समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.,पंन्यास कुलदर्शन विजयजी (KD) म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में संपन्न होगा।कार्यक्रम में विशेष सोने-चाँदी के लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया है।संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी  निलेश अमृतलाल शाह परिवार हैं।संघ ने लाभ देने का निवेदन किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप