मीरा भायंदर में 24 घंटे बंद रहेगी MIDC से होने वाली जलापूर्ति
8 मई रात 12 बजे से पानी बंद रहेगा
भाईंदर :- मीरा भाईंदर शहर को स्टेम प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) प्राधिकरण द्वारा जलापूर्ति की जाती है. एमआईडीसी प्राधिकरण से होने वाली जलापूर्ति जांभूल स्थित जलशुद्धि केंद्र पर मरम्मत तथा देखभाल के लिए 24 घंटे का शटडाउन किया गया है।
इससे गुरुवार, 8 मई की रात 12 बजे से शुक्रवार, 9 मई की रात 12 बजे तक एमआईडीसी प्राधिकरण से मीरा भाईंदर शहर को होने वाली जलापूर्ति 24 घंटे के लिए बंद रहेगी. बार बार जलापूर्ति की शटडाउन किए जाने से गर्मी के इस मौसम में शहर वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि इस दौरान स्टेम प्राधिकरण से होने वाली जलापूर्ति यथावत रहेगी. पानी आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता शरद नानेगांवकर ने शहरवासियों से पानी का उपयोग बचा कर करने व महानगरपालिका को सहयोग करने की अपील की है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें