भ्रूण हत्या को लेकर केंद्रीय मंत्री से कार्यवाही की मांग
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने लिखा पत्र
जीवन जैन / नागदा :- मध्यप्रदेश के मुरैना, ग्वालियर एवं उत्तरप्रदेश के झाँसी जिले मे भूर्ण हत्या करवाने के मामले मै दोषी डॉक्टर, स्टॉफ, परिजनों एवं बिचौलिया दलालो पर उचित कानूनी कार्यवाही कर हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र के माध्यम से बताया कि देश के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर के माध्यम माध्यम से ये संज्ञान मै आया की मध्यप्रदेश के मुरैना, ग्वालियर एवं सीमा से लगे हुए उत्तरप्रदेश के झांसी मे डिलीवरी से पहले गर्भ में लड़का या लड़की की चोरी-छिपे जांच और फिर गर्भपात के लिए एक पूरा रैकेट काम कर रहा है। अख़बार की पड़ताल में सामने आया है कि इसमें आशा कार्यकर्ता, गली मोहल्ले में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर, प्राइवेट अस्पतालों के कर्मचारी और नर्सेस शामिल हैं। इस पूरे गिरोह को एक्सपोज करने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने एक महीने तक पड़ताल की। इस दौरान आशा कार्यकर्ता, झोलाछाप डॉक्टर, दलाल और नर्स समेत 19 लोगों से बातचीत हुई। इनमें एक आशा कार्यकर्ता, एक महिला दलाल और 3 झोलाछाप डॉक्टर गर्भपात और लिंग परीक्षण की डील करते हुए कैमरे में कैद हुए। जहां झांसी में लिंग परीक्षण कराने और लड़की होने पर भ्रूण हत्या का सौदा तय किया गया जो कि बहुत बड़ा गैरकानूनी अपराध है।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित रितिक महाराज, सचिव शिवम तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा संतोष सिंह पवार,राष्ट्रीय संयोजक डॉ प्रेम कुमार वैध, दतिया जिला अध्यक्ष नितिन दुबे, झांसी जिला अध्यक्ष रियांशु मुखरैया, संतोष सांवरिया,जीवन लाल जैन, सोहन वर्मा ने भी मंत्री से मांग की है कि ऐसे चिकित्सा सेंटर पर एवं चिकित्सकों पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए सीधे तौर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया जाए और इसके अलावा इस रैकेट मे शामिल दलालो एवं भूर्ण हत्या मे शामिल परिजनों पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया जाए एवं की गई कार्यवाही से संगठन को अवगत करवाया जाए।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें