गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी का चातुर्मास नागौर में

भव्य चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को


नागौर :-
परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, शांतिदूत व भारत सरकार ने जिन्हें पद्मश्री देंने की घोषणा की हैं ऐसे परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरी जी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास नगीना नगरी के रूप में प्रख्यात नागौर नगरी में हो रहा हैं।

श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ नागौर आयोजित व श्री नित्य मंगल चातुर्मास समिति नागौर के संयोजन में गुरुदेव का ऐतिहासिक, विशाल भव्यातिभव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश शनिवार,5 जुलाई को होगा।गुरुदेव के साथ पन्यास प्रवर श्री धर्मशील विजयजी म.सा. कार्यदक्ष व प्रखर प्रवचनकार मुनिराज  श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।

महिलाओं को चातुर्मास आराधना कराने बरखेड़ा तीर्थोद्धारक साध्वी महत्तरा सुमंगला श्रीजी म.सा. की प्रशिष्या साध्वी पूर्णप्रज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का प्रवेश होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है व संघ इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में लगा है।चातुर्मास दौरान गुरुदेव के मुखार्विन्द से स्वयं सरस्वती बरसेगी,ज्ञान की गंगा बहेगी,कर्मों की निर्जरा होगी,पुण्य का उपार्जन होगा,साथ ही अनेक धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठान होंगे।संघ ने देशभर के संघोंS के दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप