10 हजार छात्रों को निःशुल्क जम्बो नोट बुक वितरण
भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन मीरा-भायंदर
भायंदर :- सामाजिक संस्था भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन (रजि.)ने हर साल की तरह इस वर्ष भी विभिन्न स्कूलों के लगभग 10 हजार से ज्यादा छात्रों को जंबो नोटबुक का वितरण किया।
भायंदर (वेस्ट) स्थित राजस्थान हॉल में हुए इस भव्य समारोह में नोटबुक के मुख्य लाभार्थी कान्तादेवी सुभाषजी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट थे। विशेष सहयोगी में सज्जनबेन फुटरमलजी जैन, बसंतदेवी स्व. जीतमलजी कोठारी थे। भायंदर के अलावा फाउंडेशन ने राई,तलासरी आदि जगहों पर भी नोटबुक वितरित की।
ज्ञात हो फाउंडेशन समाज सेवा, शैक्षणिक विकास, जीवदया, परोपकार एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा में डेढ़ दशक से समर्पित व सक्रिय हैं एवं हर वर्ष बड़े पैमाने पर जनसेवा एवं जीवदया तथा छात्रों के सहयोग के आयोजनकर्ता रहा हैं। संस्था के आयोजन को सफल बनाने में राकेश लोढा, मुकेश मेहता एवं किरण मेहता की अगुवाई में फाउंडेशन के सभी सदस्यों का सहयोग सदा रहा हैं। संस्था के राकेश लोढ़ा ने बताया कि प्रत्येक छात्र को आधा दर्जन जम्बो नोटबुक दी गई। इसके अलावा भी वर्ष भर के दौरान छात्रों को शैक्षणिक सहयोग किया जाता हैं।इस अवसर पर धार्मिक,सामाजिक,राजनीतिक क्षेत्रो से गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मंच संचालन फाउंडेशन मुकेश मेहता एवं कार्यकारिणी सदस्य वैभव मोदी ने किया। समारोह में पथारे अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए फाउंडेशन के ट्रस्टी किरण मेहता ने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में रिद्धि सिद्धि टॉवर के वीर ग्रुप का भी सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें