केसरियाजी तीर्थ के दर्शनार्थ गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी
सवीना व आयद तीर्थ में अनेक कार्यक्रम होंगे
केसरियाजी तीर्थ (उदयपुर) :- विश्व प्रसिद्ध श्री केसरियाजी महातीर्थ में गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. आदि ठाणा का मंगल पदार्पण हुआ । तीर्थ पेढ़ी के बैंड और भक्तों द्वारा किए गए ढोल की गूंजती ध्वनियों पर गुरुदेव का मंगल प्रवेश करवाया गया । सबसे पहले केसरिया बाबा के दरबार में पहुंच कर परमात्मा के अलौकिक दर्शन करके तन , मन , आत्मा को पावन किया । केसरिया बाबा के स्पर्श से आनंद की अनुभूति हुई व जी भर कर प्रभु को निहारा ।
प्रभु भक्ति के बाद सभी शिखर पर ध्वजारोहण करने के लिए पधारे व तीन प्रदक्षिणा देकर ध्वज पूजन किया गया । जयजय कार करते हुए ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर लुधियाना से बिट्टू रत्न,अरुण जैन दुग्गड, मुकेश जैन - जैन आर्मी स्टोर ,जगमिंदरजी, सतपाल जैन जंडियाला गुरु वाले , सुशील जैन हाई फ्लाई , विकास जैन केसरिया पैक , राजीश जैन बॉबी, विद्या विचार मंडल, आदिश जैन शिवपुरी लुधियाना, शांतिदूत भक्त मंडल लुधियाना , बीकानेर से गौतम सिपानी , झारड़ा (मध्य प्रदेश) से संघवी ललित लुंकड़ , जैन महासभा उदयपुर से कुलदीप नाहर , सवीना तीर्थ उदयपुर से कालू जी , कीका भाई धर्मशाला के ट्रस्टी , शिवपुरी (मध्य प्रदेश) से प्रवीण जैन, वल्लभ जैन आदि अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में गुरुभक्त पधारे। स्थानीय जैन परिवारों ने भी प्रवेश और प्रभु भक्ति के सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर शासन शोभा में अभिवृद्धि करी ।
दोपहर 2 बजे केसरिया बाबा के दरबार में शक्रस्तव अभिषेक का आयोजन रखा गया । विधिकारक नितेश भाई ने अभिषेक विधान संपन्न करवाया। गुरुदेव यहां से विहार कर 28 मई शाम तक उदयपुर स्थित 108 पार्श्वनाथ में सम्मिलित श्री सवीना तीर्थ पहुंचेंगे ।
29 मई को प्रातः सवीना तीर्थ में आचार्य श्री जनकचंद्र सूरीश्वरजी जन्म शताब्दी स्मृति विंग , महातपस्वी अनेकांत विजय जन्म शताब्दी स्मृति विंग , मुनि भूषण वल्लभ दत्त (फक्कड़ बाबा) धर्मशाला , महातपस्वी अनेकांत विजय हॉल के उद्घाटन संपन्न होंगे ।वहां से फिर गुरुदेव आयड तीर्थ पधारेंगे । वहां पर नवनिर्मित महातपस्वी विजय वसंत सूरि आयंबिलशाला का उद्घाटन संपन्न करवायेंगे ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें