चिदानंद सूरीश्वरजी का चातुर्मास दुजाना में

भव्यतिभव्य चातुर्मास प्रवेश 7 जुलाई को


दुजाना (राजस्थान :-)
परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,शासन प्रभावक पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती तत्वचिंतक,प्रखर वक्ता,परम पूज्य आचार्य श्री विजय चिदानंद सूरीश्वरजी म.सा तथा सेवाभावी श्री लक्ष्मीचंद्र विजयजी म.सा. का इस वर्ष का चातुर्मास राजस्थान में पाली जिले के दुजाना ग्राम में होगा।

यह जानकारी दुजाना संघ के अध्यक्ष अरविंद राणावत व सचिव दिनेश राणावत ने दी।उन्होंने सभी संघों से चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप