पंकज श्रीजी का चातुर्मास पेटलावद में होगा

  झकनावदा में हुआ मंगल प्रवेश

जीवनलाल जैन 


नागदा :-
आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री पंकज श्रीजी म. सा.आदि ठाणा-3 का धार जिले के टीमायची से विहार हुआ।साध्वीश्री का तेरापंथ सभा के श्रावक श्राविकाओं ने झकनावदा में राजगढ़ मार्ग से जयकारों के साथ मंगल प्रवेश करवाया। 

सभा के अध्यक्ष विजय कुमार वोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि साध्वीश्रीजी आदि ठाणा का आगामी चातुर्मास पेटलावद में होना तय हुआ है। इस दौरान टीमाइची से झकनावदा तक पेटलावद के पंकज पीपाड़ा, रूपम पटवा, रोमिल (निक्की) पालरेचा ने विहार सेवा का लाभ लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप