भायंदर मे जिनशासन स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा

विविध संस्थाओं का आयोजन


भायंदर :-
जिनशासन स्थापना दिवस पर कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर एवं भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन प्रखर प्रवचनकार आचार्य श्री विमलसागर सूरीश्वरजी म.सा.की प्रेरणा व आशीर्वाद से हो रहा है।

गुरुवार 8 मई, वैशाख सूद ग्यारस को सुबह 7.15 बजे पूज्य मुनिराज श्री युगंधर विजयजी म. सा. आदि ठाणा 4 एवं बिराजमान सभी साधु एवं साध्वीजी भगवंत निश्रा प्रदान करेंगे।शोभायात्रा IDBI BANK से अहिंसा चौक तक जाएगी व  अहिंसा चौक पर भव्यातिभव्य जिनशासन वंदना होगी।संस्थाओं ने अपील की है कि सभी संघ, सभी संस्था, सभी श्रावक,श्राविका और सभी पाठशाला के बालक, बालिका सब मिलकर इस उत्सव को महामहोत्सव मनाए व अहिंसा चौक पर जिनशासन का ध्वज लहराए व धर्मतीर्थ का गुणगान कर इसे उत्सव की तरह मनाए।

ज्ञात हो कि यह हर जैन के अस्तित्व के अमूल्य क्षण,जिनशासन धर्म गौरव आत्म गौरव,जिनशासन अहिंसा करुणा का विचार, जिनशासन सकल जीवों का मार्गदर्शन,जिनशासन आध्यामिक उन्नति का आधार,जिनशासन पाप मुक्ति का उपाय,जिनशासन आदर्शो की खदान,जिनशासन जीवन की सुख शांति का राज मार्ग हैं।विचार करो गंभीरता से की अगर जिनशासन हमे नहीं मिला होता तो ?तो आज यह संस्कार,समृद्धि हमे मिली होती क्या?ऐसे दिन को सबने मिलकर मनाना है।संस्था और पाठशाला के बालक एवं बालिका साथ में जुड़ने के लिए 98202 01534 /9029474910 /9820667413   98206 93049 पर संपर्क करें।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप