त्रिपुटी बंधु का चातुर्मास ठाणे में
6 जुलाई को होगा प्रवेश
ठाणे :- मालव भूषण परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.,वर्धमान तपोनिधि आचार्य श्री अपूर्वमंगल सूरीश्वरजी व स्वाध्याय रसिक श्री अमररत्नजी के दिव्य आशीष से श्री नर-अपूर्व-अमर कृपापात्र मुनिराज श्री आगमरत्न सागरजी, प्रशमसागरजी व प्रखर प्रवचनकार वज्ररत्न सागरजी म.सा.का चातुर्मास महाराष्ट्र राज्य के ठाणे शहर में हो रहा हैं।
त्रिपुटी बंधु का भव्य प्रवेश श्री राजस्थान श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ व श्री ऋषभदेवजी महाराज जैन धर्म टेम्पल एंड ज्ञाती ट्रस्ट के तत्वावधान में 6 जुलाई को होगा।ज्ञात हो अंधेरी मे चातुर्मास के दौरान प्री वेडिंग शूट के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया था,जिसमे हजारों युवक युवतियों ने प्री वेडिंग शूट नही करने का संकल्प लिया था।ठाणे जैन संघ में गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर जबरदस्त उत्साह हैं।संघ ने गुरु भक्तों को दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें