जैन जागृति सेंटर का भव्य उद्घाटन

ग्रुप सामुहिक दृष्टि का गौरपूर्ण प्रतीक


पुना :-
प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन व सेवा कार्यों में सक्रिय जैन जागृति केंद्र,पुना सेंटर के उद्घाटन का भव्य आयोजन किया गया है।

महावीर प्रतिष्ठान में रविवार 4 मई को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुर्यदत्ता एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष,प्रोफेसर डॉ. संजय चोरडिया होंगे व जेजेसी केंद्रीय बोर्ड एवं चैरिटेबल ट्रस्ट,मुंबई की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न होगा।

केंद्र के अध्यक्ष पृथ्वीराज धोका व उपाध्यक्ष नरेंद्र परमार ने कहा कि यह मंगलमय अवसर हमारे इतिहास में एक नवयुग का शुभारंभ है, हमारी सामूहिक दृष्टि का गौरवपूर्ण प्रतीक है, एवं समुदाय के लिए आशा एवं प्रेरणा का दीपस्तंभ है।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने कार्यों से समाज में सार्थक परिवर्तन लाने का संकल्प करें। हमारा प्रमुख कार्य होगा उचित मूल्यांकन के पश्चात हायर शिक्षा (Higher Education) के लिए इंट्रेस्ट फ्री, वापसी वाला (refundable), एजुकेशन लोन का जरूरतमंद उम्मीदवारों को प्रदान करना।ज

संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष पृथ्वीराज धोका,उपाध्यक्ष नरेंद्र परमार,सचिव हरेश शाह,राहुल शाह,रीता गांधी,दविन्द्र मोथा संयुक्त. सचिव,कविता श्रीश्रीमाल,कोषाध्यक्ष,प्रवीण गुंदेचा सह कोषाध्यक्ष,महावीर चोरडिया तथा कार्यकारिणी में सुरेश देसरडा,गणपत मेहता,पुष्पा कटारिया,किशोर मुणोत कमलेश जैन,रमेश वोदूसकर व रमेश पोरवाल का समावेश है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप