वल्लभ समुदाय के गुरु भगवंतों का मिलन
गच्छाधिपति बड़े भाई से मिले
नाणा (राजस्थान) :- पंजाब केसरी,परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,श्रुत भास्कर,आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म. सा. का आचार्य श्री जयानंद सूरीश्वर जी महाराज (बड़े भैया) से पाली जिला के नाणा गांव में मधुर मिलन हुआ व कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अनेक विषयों पर चर्चा हुई।
ज्ञात हो जयानंद सूरीश्वरजी म.सा.गच्छाधिपति के बड़े भाई हैं।दोनों की मुलाकात लंबे अंतराल के बाद हुई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें