वसई रोड एवं भायंदर स्टेशनों के बीच 20/21 मई, 2025 की मध्यरात्रि को रात्रिकालीन ब्लॉक
पश्चिम रेलवे पर रविवार, 18 मई, 2025 को दिवसकालीन ब्लॉक
मुंबई :- पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु मंगलवार/बुधवार की मध्यरात्रि अर्थात 20/21 मई, 2025 को वसई रोड एवं भायंदर स्टेशनों के बीच 00:30 बजे से 04:00 बजे तक अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर 03.30 घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान सभी धीमी लाइन की ट्रेनें विरार/वसई रोड से बोरीवली/भायंदर स्टेशन के बीच फास्ट लाइनों पर परिचालित की जाएंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस ब्लॉक के बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।
तदनुसार, पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 18 मई, 2025 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें