गौ रक्षक नीलेश मुनि का चातुर्मास कोलाबा में
धार्मिक सामाजिक कार्यों का होगा आयोजन
मुंबई :- त्रिस्तुतिक समुदाय के विश्व पूज्य आचार्य श्री राजेंद्र सूरीश्वरजीकी पाट परंपरा के क्रांतिकारी, गोरक्षक, राष्ट्रसंत मुनि श्री नीलेशचंद्र विजयजी म.सा. का चातुर्मास कोलाबा में हो रहा हैं।
श्री आदेश्वरजी महाराज जैन टेंपल एंड चैरिटी ट्रस्ट द्वारा संचालित कोलाबा आराधना भवन में चातुर्मास करने के लिए श्री कोलाबा जैन संघ द्वारा मुनि श्री को विनंती की गई।संघ से प्रकाशभाई, जयंतीलालजी, विनोदभाई, भरतभाई, मुकेशभाई, आदेश्वरजी के ट्रस्टी पारसभाई झवेरी एवं पारसमल ताराचंदजी, हंसमुखभाई, सुरेशभाई, दीपक ज्योति टॉवर के चेयरमैन श्री चंपकभाई गुर्जर, रमेश एम जैन (गुढ़ा बालोतान), किरण जैन (हीरो) आदि ने विनंती की।
श्रावकों की प्रबल इच्छा को सम्मान देते हुए मुनिवर ने अनुमति चातुर्मास की अनुमति प्रदान की।उनके चातुर्मास घोषणा के बाद संघ में उत्साह का वातावरण हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें