कल्पलता श्रीजी का दो दिवसीय जयपुर प्रवास

5 जुलाई को जोधपुर में चातुर्मास मंगल प्रवेश 


जयपुर- :-
युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के समुदाय की परम पूज्य मालवा - मणि साध्वी स्वयंप्रभा श्रीजी म.सा. की  शिष्या परम पूज्य वचनसिद्ध साध्वी श्री कल्पलता श्रीजी म. सा.,साध्वी श्री  सौम्यगुणा श्रीजी म. सा.व साध्वी श्री  वैराग्यगुणा श्री जी म. सा.आदि ठाणा 3 अनेक राज्यों  मे विचरण करते हुवे 16 मई को जयपुर के प्रताप नगर में स्थित गुरूमन्दिर  मे विराजमान है तथा 17 मई को सुबह मान सरोवर जयपुर मे स्थिरता रहेगी।  

अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयवुक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की साध्वीजी का वर्ष 2025 का चातुर्मास जोधपुर में हैं।भव्य चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को गुरू मन्दिर मे होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप