रत्नसेन सूरीश्वरजी का चातुर्मास उदयपुर में

4 जुलाई को भव्य प्रवेश


उदयपुर :-
परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री रामचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के श्री भद्रंकर विजयजी म.सा.के शिष्य रत्न ,साहित्य रत्न व 100 से भी अधिक किताबों के लेखक गोडवाड के गौरव, मरुधर रत्न, जैन हिन्दी साहित्य दिवाकर,परम पूज्य आचार्य श्री रत्नसेन सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का वर्ष 2025 का चातुर्मास राजस्थान के उदयपुर शहर में होगा।

श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 4 जुलाई को होगा।बहनों को चातुर्मास आराधना हेतू  तपस्विनी साध्वी श्री निर्मलरेखा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री समर्पणलीना श्रीजी म. आदि ठाणा-4 का प्रवेश होगा।चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।संघ के अनुसार सामैया सुबह 8 बजे चौगान मंदिर से प्रारंभ होगा ।

बाहर से पधारने वाले महेमानों की आवास-निवास एवं भोजन की सुंदर व्यवस्था होगी व उनसे निवेदन है कि अपने आगमन की पूर्व सूचना 10-15 दिन  देंगे तो व्यवस्था करने में आसानी रहेगी।अधिक जानकारी के लिए संपर्क राजेश जावरिया 9829256648 अथवा डॉ. शैलेन्द्र हिरण से  9414159059 पर संपर्क करें।

निमंत्रक : श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक संघ, मालदास स्ट्रीट, उदयपुर (राज.)-313001.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप