सम्मान करना है तो आत्म कल्याण का करो :- गौरव जाट

5 जून को बदनावर में होगी दीक्षा

जीवन जैन


नागदा जं. :- 
मध्यप्रदेश के बदनावर नगर में पूज्य गुरूदेव बुद्धपुत्र श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. के चरणों में 5 जुन को दीक्षा लेने वाले मुमुक्षु भाई गौरव जाट का भव्य आत्मीयता एवं सादगी के साथ जीवदया समिति से भव्य वरघोडा निकाला गया। 

विभिन्न मार्गो से होता हुआ महावीर भवन पर समाप्त हुआ।हर  मार्ग पर दीक्षार्थी का समाजजनों द्वारा बहुमान किया गया। ।प्रातः स्थानकवासी समाज द्वारा सकल जैन समाज का नवकारसी आयोजन किया गया था।वरघोड़ा नारो की गुंज के साथ महावीर भवन में धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुआ। दीक्षार्थी का बहुमान स्थानकवासी संघ, मूर्तिपूजक संघ, दिगंबर जैन संघ, बहुमण्डल, सोश्यलग्रुप, महिला मण्डल आदि ने किया। 

धर्मसभा में तीनो संघो के अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, मनीष व्होरा, सुनिल जैन ने भी अपने विचार रखे। उज्जैन जिला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेश धाकड, विधायक डॉ. तेजबहादुरिंसह चौहान,पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड, सुरेन्द्र पितलिया, चंद्रशेखर जैन, विपिन वागरेचा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वरघोड़ा यात्रा में अन्य समाजजनो ने भी बहुमान किया। 

दीक्षार्थी गौरव जाट ने भी अपने प्रवचनरूपी विचारों से बैठे सभी जन का मन मोह लिया। उन्होने कहा शाल, माला पहनाना सम्मान नहीं, बहुमान करना है तो आत्मा के कल्याण का करों, मन, वचन, काया को संयमित रखों, मोह-माया को त्याग कर जीवन सरल बनाओ। अंत में दीक्षार्थी द्वारा पूरे समाजजन को वर्षीदान के रूप में प्रभावना वितरित की गई। वर्षीदान की प्रभावना का लाभ सुरेन्द्रकुमार विनीतकुमार पितलीया परिवार ने लिया। संचालन अरविंद नाहर व आभार प्रकाश सांवेरवाला ने व्यक्त किइस।

सभा में जीवदया समिति के सहयोगी सतीश जैन सांवेरवाला, अनिल पावेचा, राजा कर्नावट, संदीप चपलोत, रितेश नागदा, विजय पितलिया, कमलेश भटेवरा, अमित बम, प्रशांत नाहर, धर्मेन्द्र बम, श्रेणिम बम, आकाश वोरा, संजय मुरडिया, जितेश भण्डारी, मुकेश धोका, राजेन्द्र ओरा, निर्मल दलाल, राकेश कोलन, सिद्धार्थ कांठेड, रवि कांठेड आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप