समस्त जैन समाज के हितार्थ आदर्श विवाह

2 लाख 51 हजार में होगी शादी


पुना :-
शहर में आदर्श विवाह संस्थान द्वारा,समस्त जैन समाज के हितार्थ - सूंदर एवं आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा हैं।शादी के बेहिसाब खर्चो से और फिजूल के दिखावे की परंपरा को कम करने एवं मध्यम परिवारों की सहूलियत के मद्देनजर,संस्थान द्वारा समाज के लड़के-लड़कियों की शादी करवाने का बीड़ा उठाया है,और वो भी सारा इंतजाम अच्छी जगह,अच्छे कैटरर्स,और सभी अच्छे इंतजाम के साथ,बैंड बाजा,और संगीतकार की मौजूदगी में होगा विवाह का गठबंधन।

संस्था के नरेंद्र परमार ने बताया कि शादी का नकरा मात्र 2लाख 51हजार है, जिसमें बैंड बाजा और घोड़ी,पंडितजी,एवं फेरा सामग्री,30 साफा,स्टेज सजावट,एवं रिसेप्शन एवं फेरा मंडप,माइक साउंड सिस्टम,2+2  रूम,वरमाला हेतु 2हा,रजैन भोजन व्यवस्था,सुबह का नाश्ता 8 आइटम,दोपहर का भोजन 21आईटम,शाम को हाई टी 8 आईटम होगी।उन्होंने बताया किशादी के इस पैकेज में दोनों पक्षो के 200 मेहमानों की व्यवस्था होगी व परिवार की जरूरत अनुसार कुछ कार्यक्रमो में बदलाव किया जा सकता है।विशेष नियम में शादी फेरे का मुहूर्त एवं रिसेप्शन दिन के समय  ही सम्पन्न होंगे।सूर्यास्त के बाद किसी भी  व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी तथा विवाह समय-सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।अधिक जानकारी एवं बुकिंग हेतु पृथ्वीराज धोका 992243640,गणपत मेहता 9890093700,हरेश शाह 9422028909,नरेंद्र परमार 9371107439,ललित गुंदेचा 9422306061,कमलेश मेहता,9822061060,रीटा गांधी 9096443667,कविता श्रीश्रीमाल 9665055104,एंड राजेंद्र संघवी 9422017389, हिम्मत जैन 9763902212 से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आदर्श विवाह में शादी करने के फायदे से फिजूल खर्चो पर रोक लगेगी,और वही पैसा आनेवाले समय मे अपने लिए,अपने बुजुर्ग माता-पिता के काम आएगा।बिटिया रानी को भविष्य के लिए ज्यादा राशी दी जा सकेगी।संस्था ने जैन समाज के सभी सदस्यों से निवेदन किया है की आप अपने संपर्क के सभी ग्रुप में इसे फॉरवर्ड करके समाज उपयोगी इस उपक्रम में अपना सहयोग प्रदान करे।


टिप्पणियाँ

  1. बोहत ही सुंदर व्यवस्था की सुरू की है सभी जैन परीवारो से निवेदन है अपने बेटे बेटी की शादी आदर्श विवाह संस्थान मे करे विक्रम बी राठोङ भायंदर बाली

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप