संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुना सादड़ी जैन संघ के अध्यक्ष बने सुभाष परमार

चित्र
विविध क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मानित पुना :- सादड़ी संघ की 35वीं बैठक में उद्धोगपति व पुना के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल के चेयरमैन सुभाष परमार को 'श्री सादड़ी (राणकपुर) जैन संघ पुणे' का अध्यक्ष चुना गया।इस अवसर पर उद्योगपति संजय घोड़ावत और निमिष पुनमिया की उपस्थिति में हुए सम्मेलन में सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, औद्योगिक, कला, व्यावसायिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया। संस्था के अन्य पदाधिकारियों में कावेड़िया ज्वैलर्स के विजय कावेड़िया उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र चीप स्टोर्स के अमित मुथा सचिव, गांधी केमिकल के दिनेश भंडारी सह सचिव,सोलंकी ज्वेलर्स के कुमारपाल सोलंकी कोषाध्यक्ष तथा अनिक शाह, विक्रम नाहर, किशोर मेहता, भरत राठौड़, अक्षय बाफना, धीरज परमार, खुशपाल पोरवाल,जयेश सकलेचा, धीरेश सोलंकी, ललित पुनमिया को कार्यकारी समिति में लिया गया हैं।

समस्त कर्मों का बीज है राग और द्वेष : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण

चित्र
  समस्त कर्मों का बीज है राग और द्वेष : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण गुलजार हुआ नंदनवन, प्रवाहित होने लगी ज्ञान की गंगा   चतुर्मासकाल में धर्म, साधना के द्वारा कषायों को कम करने को आचार्यश्री ने किया अभिप्रेरित घोड़बंदर, ठाणे (महाराष्ट्र) :- मुंबई  के पास घोड़बन्दर क्षेत्र में स्थित नंदनवन अब गुलजार हो गया है। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता, अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी नंदनवन के भिक्षु विहार में विराजमान होकर जनता को पावन प्रतिबोध प्रदान कर रहे हैं।  शुक्रवार को परिसर में बने भव्य एवं विशाल तीर्थंकर समवसरण में समुपस्थित जनता को युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने पावन पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि आत्मा के भीतर अनंतकाल से राग-द्वेष के संस्कार भी होते हैं। राग और द्वेष समस्त कर्मों के बीज हैं। पाप कर्म का बन्ध राग-द्वेष के कारण ही होता है। प्राणी का किसी के प्रति या तो राग होता है, अथवा द्वेष होता है। इन दोनों में से कोई न कोई, किसी न किसी के प्रति अवश्य ही होता है। साधना और अभ्यास से द्वेष का भाव चला भी जाए तो राग की भावना अवश्य होती है। वह बहुत बाद में

जीवो प्रणेता साध्वी मयणा श्रीजी का चातुर्मास लोअर परेल में

चित्र
1 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश  मुंबई :- योगनिष्ठ आचार्य श्रीमद् बुद्धि-कीर्ति कैलास- सुबोध मनोहर- कल्याण-पद्म- अमृतसागरसूरी के आशीर्वाद से जीवो व HWHW की प्रेरिका, प्रवचन प्रभाविका परम पूज्या विदूषी आर्या साध्वी श्री मयणा श्रीजी म.सा., साध्वीश्री सिद्धिमयणा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास वर्ली में हो रहा हैं। लोअर परेल वरली के पावन प्रांगण में श्री मरुधरीय जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ मध्ये आत्म आराधना, धर्मप्रभावना एवं विश्व कल्याण को समर्पित होगा यह चातुर्मास। राकेश चोपड़ा ने बताया कि सामैया सुबह 8.00 बजे श्री शांतिनाथ चौक से प्रारंभ होगा।प्रवेशोत्सव पर आचार्य  श्री नयपद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा. उपस्थित रहेंगे।सुबह की  नवकारशी सुबह 7.00 बजे, जैन भवन, श्रीराम मिल गल्ली में होगी।वरघोड़ा के बाद धर्मसभा सुबह 9 बजे बेड़ावाला हॉल, लोअर परेल में होगी।चातुर्मास के आयोजक श्री मरुधरीय जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ हैँ। चातुर्मास स्थल : शेठ चंदूलाल पूनमचंद बेड़ावाला हॉल, विनय अपार्टमेंट, जी. के. मार्ग, लोअर परेल,मुंबई

धर्म आराधना साधना का पर्व है चातुर्मास :- अरुणप्रभ सूरीश्वरजी

चित्र
नागौर में हुआ साधु साध्वियों का भव्य प्रवेश नागौर :-  जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ बोहरावाडी उपाश्रय में  वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य प्रवर श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर म. सा. के आज्ञानुवर्ती सरल स्वभावी आचार्य प्रवर श्री अरुणप्रभ सूरीश्वरजी म.सा., बालमुनि सुदर्शन विजय जी म.सा. आदि ठाणा का भव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न हुआ। श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ के तत्वावधान में स्टेशन स्थित चंद्रप्रभु स्वामी जिनालय से वरघोड़ा (शोभायात्रा)। गाजे-बाजे के साथ बाड़ी उपाश्रय पहुंचा। यहां पर हुई धर्मसभा में आचार्य अरुणप्रभ ने कहा कि चंचल मन का दमन तपस्या- रसनेन्द्रिय को वश में करना-ममता का त्याग व समता भाव से जिना, यही चातुर्मास का सार है। चातुर्मास एक धर्म आराधना साधना का पर्व है इस चातुर्मास के दरम्यान दैनिक प्रवचन ग्रंथ व भवनाधिकार सह विभिन्न विषयों पर प्रवचन, सामुदायिक तप, नवकार मंत्र जप, महामंगलिक संक्रांति पर्व, पर्युषण महापर्व आराधना, भावयात्रा एवं उपकारी गुरु भगवन्तों की पुण्यतिथि पर गुणानुवाद इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा। आचार्य श्री के साथ बहनों को आराधना कराने के लिए

एक तिथि दो तिथि का भेद मिटायें :- बाबुलालजी भंसाली

चित्र
भारत और विदेश के सभी तपागच्छीय श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन संघ के साधर्मिक बन्धुओं को अपील मुंबई :- बहुत लंबे समय के बाद मैं एक तिथि-दो तिथि एकता के संबंध में आप से सम्पर्क कर रहा हूँ क्योंकि मैं अपने पैत्रिक गांव हाड़ेचानगर मे संपन्न हुई कीर्तिस्तंभ की भव्य प्रतिष्ठा में व्यस्त था । मैं कीर्तिस्तंभ की प्रतिष्ठा में व्यस्तता के कारण न तो मैं एक तिथि-दो तिथि एकता संबंधी अपने प्रयत्नों को जारी रख सका और न ही मैं आपको इस बारे में कोई जानकारी दे सका।  हम सब जानते हैं कि जिनशासन की एकता के लिए एक तिथि-दो तिथि के विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर उचित समाधान निकालना अति आवश्यक है वरना आने वाली भावी पीढी हमें कभी माफ नहीं करेगी व जिनशासन और अधिक छोटे मोटे गच्छों व संप्रदायों में और बट जायेगा । मैं जितने भी गच्छाधिपति ,आचार्य भगवंतों एवम् जैन समाज के श्रेष्ठीवर्यो  से अब तक मिला हूँ वे सभी उपरोक्त्त परिस्थिति की भयंकरता को स्वीकार करते हैं तथा चाहते भी है कि इस तिथि  विवाद का सर्वमान्य समाधान निकले । अतः हम सबको मिलकर सच्चे दिल से इस बारे में प्रयास करने होंगे। अब मैं अपने प्रयास पुनः प्रारंभ कर रह

नयपद्म सागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास खेतवाड़ी में

चित्र
सकल जैन समाज का आयोजन मुंबई :- अनेक जैन संगठनों के प्रेरक एवं संस्थापक योगनिष्ठ आचर्य  श्रीमद् बुद्धिसागर सूरीश्वरजी के समुदाय के परम पूज्य आचार्य श्री नयपद्मसागर  सुरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास मुंबई के खेतवाड़ी में हो रहा हैं।यह चातुर्मास सकल जैन समाज करवा रहा हैं। व्ही.पी.रोड - खेतवाड़ी सकल जैन समाज आयोजित आचार्य श्री का प्रवेश आषाढ़ सुदि 14 रविवार, 2️⃣  जुलाई,को सुबह 9:00  बजे श्रीपति कैसल जैन संघ , पहला माला, 11 वीं खेतवाड़ी, रिलायंस हॉस्पिटल के पास  से प्रारम्भ होगी।उनके साथ मुनि ध्यानपद्मसागरजी म.सा., मुनि अक्षय पद्मसागरजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।आचार्य श्री न कहा कि परिणामलक्षी चातुर्मास - 2023 आत्म आराधना, धर्म प्रभावना एवं विश्व कल्याण को समर्पित होगा।प्रवेश बाद  धर्म सभा 10  बजे अर्थ कैसल माल,  (Banquet Hall ) 3rd फ्लोर, व्ही.पी.रोड, प्रार्थना समाज में होगी। चातुर्मास स्थल :- आदित्य ऐव़न्‍यू., टोपीवाला वाड़ी, व्ही.पी.रोड, प्रार्थना समाज, मुंबई

नन्दनवन में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने चातुर्मास लगने से पूर्व प्रदान की दीक्षा

चित्र
  मायानगरी में माया से त्याग का भव्य समारोह : 7 आत्माएं बनीं चारित्रात्माएं  2 साध्वी, 4 समणी और एक साधु दीक्षा सहित कुल 7 दीक्षाओं से वर्षावास का आगाज आर्षवाणी का समुच्चारण करते हुए आचार्यश्री ने दी अहिंसा और संयम की प्रेरणा कल्प को साधु प्रतिक्रमण सीखने की स्वीकृति, 4 मुमुक्षुओं को आचार्यश्री ने सुनाया मंगलपाठ   घोड़बंदर,(ठाणे) :- भारत की मायानगरी मुंबई जहां हर कोई भौतिक सुविधाओं की प्राप्ति अथवा उसके विकास के लिए भागा चला आता है और वह यहां आकर इस भौतिकता की अंधी दौड़ में शामिल हो जाता है और फिर वह इसी को अपने जीवन का सार मानकर सम्पूर्ण जीवन बीता देता है, किन्तु गुरुवार को इस मायानगरी में सात आत्माओं ने माया का परित्याग कर संयम का पथ अपनाया तो मायानगरी की जनता पुलकित हो उठी। यह माया का परित्याग हुआ जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघस के वर्तमान अनुशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में।  जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी ने बुधवार को मुम्बई में वर्ष 2023 के चातुर्मास के लिए नन्दनवन परिसर में महामंगल प्र

मनुष्यत्व को प्राप्त करने का मौका है चातुर्मास :- साध्वी मुक्ति रेखा

चित्र
  चातुर्मास के लिए हुआ मंगल प्रवेश आगर (मध्यप्रदेश) :-  सागर समुदाय की आज्ञानुवर्तीनी साध्वी मुक्ति रेखा श्रीजी एवं साध्वी अस्मिता श्रीजी आदि ठाणा का मंगल प्रवेश हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इंदौर-कोटा मार्ग स्थित वासुपूज्य तारक धाम जैन मंदिर से चल समारोह नगर में निकाला गया। चल समारोह प्रमुख मार्गों से होता हुआ इमली गली स्थित उपाश्रय पहुंचा। विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी मुक्ति रेखा श्रीजी ने कहा कि मनुष्य जीवन मैं मनुष्यत्व प्राप्त करने का मौका है चातुर्मास, आत्मविकास की यात्रा है चातुर्मास, चातुर्मास यानी जीवन परिवर्तन का मौका और इस बार इस चातुर्मास में एक महीने का बोनस मिला है, क्योंकि अबकी बार चातुर्मास 5 महीनों का है। जप, तप, आराधना ही जीवन में परिवर्तन लाती है। चातुर्मास में शास्त्रों का श्रवण करके जीवन में परिवर्तन करना चाहिए। समाज के अशोक नाहर ने बताया कि 2 जुलाई से प्रतिदिन सुबह प्रवचन इमली गली उपाश्रय में होंगे।आगर मालवा गुरुवार को प पू साध्वीवर्या मुक्ति रेखा श्री म सा प पू अस्मिता श्री मसा की निश्रा मे जैन ओसवाल भवन में प्रतिवर्षानुसार विश्व शांति, भाई चारे ,मुक

गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी का चातुर्मास लुधियाना में

चित्र
भव्यातिभव्य प्रवेशोत्सव 1 जुलाई को लुधियाना :- पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य  श्री विजय नित्यानन्द सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा - 7 का इस वर्ष चातुर्मास गुरुभूमि पंजाब में नवनिर्मित अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय मणि लक्ष्मी धाम- जैन तीर्थ, लुधियाना में हो रहा है।ज्ञात हो गुरु इन्द्र जन्म शताब्दी वर्षोत्सव - वर्षावास स्वरूप होगा। मुनि श्री मोक्षानंदजी म.सा.ने बताया कि श्री आत्म-वल्लभ जैन सर्वमंगल ट्रस्ट (रजि.),के तत्वावधान में प्रवशोत्सव आषाढ़ शुदि १३ शनिवार 1 जुलाई 2023, सुबह 7:30 बजे होगा।बहनों को आराधना हेतु शासन प्रभाविका साध्वी जवसंत श्रीजी म.सा. की सुशिष्या शासनरत्ना साध्वी प्रगुणा श्रीजी म.सा., मृदुभाषी साध्वी प्रियधर्मा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का भी प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि गुरुदेव के सान्निध्य में 80 दिवसीय अर्थात् सांवत्सरिक महापर्व तक विशिष्ट तप-जप अनुष्ठानों के साथ चातुर्मासिक आराधना श्रावक श्राविकाओं को करवाई जाएगी वे तथा प्रवेशोत्सव पर पधारने वाले गुरुभक्त अपने आगमन की सूचना दें।गच्छाधिपतिके चातुर्मा

महातपस्वी महाश्रमण का नंदनवन में भव्य व ऐतिहासिक चातुर्मास प्रवेश

चित्र
महातपस्वी के अभिनंदन को पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आपकी प्रेरणा से सबके जीवन में आएगी खुशहाली : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  पांच महीनों के वर्षावास का उठाएं आध्यात्मिक लाभ : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण घोड़बंदर, ठाणे(महाराष्ट्र) :-  भारत की आर्थिक राजधानी, पश्चिमी देशों के लिए भारत का प्रवेश द्वार, मां मुम्बादेवी के नाम से सुविख्यात मुम्बई की 69 वर्षों की अनवरत प्रतीक्षा बुधवार को पूर्ण हुई तो पूरा मुम्बई महानगर हर्षोल्लास से झूम उठा। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के नवमें अधिशास्ता, गणाधिपति आचार्यश्री तुलसी ने 68 वर्ष पूर्व मुम्बई में चतुर्मास किया था। उसके बाद से प्रतीक्षारत मुम्बईवासी श्रद्धालुओं की आस्था की प्यास को बुझाने और जन-जन के मन के मैल को ज्ञान की गंगा से धोने को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने अपनी विशाल धवल सेना के साथ मुम्बई के बाहरी भाग में स्थित घोड़बंदर के नन्दनवन में भव्य व ऐतिहासिक महामंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अनेकों गणमान्य महामानव के अभिन

गच्छाधिपति आचार्य धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी का चातुर्मास दिल्ली में

चित्र
गच्छाधिपति आचार्य धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी का चातुर्मास दिल्ली में 29 जून को भव्य प्रवेश नई दिल्ली :-  गुरु आत्म का स्वरूप लिए पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास नई दिल्ली के रूप नगर में हो रहा है। गुरुदेव का भव्यातिभव्य महाप्रवेशोत्सव गुरुवार, 29 जून 2023, को सुबह 7:30 बजे होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में जबसदस्त उत्साह हैं।संघ इस चातुर्मास के दौरान अनेक धार्मिक, सामाजिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा।संघ के प्रधान अनुराग जैन,उप-प्रधान नन्दीवर्धन जैन,महासचिव नरेंद्र जैन ने चातुर्मास में गुरुदेव के दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं। चातुर्मास स्थल :- श्री शांतिनाथ आत्मानंद जैन श्वेताम्बर सभा (रजि.) रूपनगर दिल्ली - NCR 

धर्मानंद विजयजी का चातुर्मास जयपुर में

चित्र
धर्मानंद विजयजी का चातुर्मास जयपुर में चातुर्मास में रहेगी धर्म आराधना की धूम जयपुर :- राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर की  धन्यधरा परपंजाब केसरी आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के प.पू. शांतिदूत गच्छाधिपति आचार्यदेव श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य प्रभावक प्रवचनकार श्री धर्मानंद विजयजी (ध्रुव) म.सा. तथा सहवर्ती मुनि प्रशमरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा-2 का भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न हुआ। चातुर्मास दौरान पूज्य श्री की निश्रा में प्रतिवर्ष होनेवाले विविध अनुष्ठान जिसमें श्री नाकोडा भैरव महापूजन, श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन, श्री सरस्वती महापूजन. श्री माणिभद्र महापूजन, श्री कालसर्प योग महापूजन, श्री नेमिनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक पर 56 दिक्कुमारिका सहित स्टेज प्रोग्राम के अलावा प्रतिमाह की संक्रान्ति, वीशस्थानक तप साँकली अट्ठम-आयंबिल तप, बाल संस्करण शिबिर अनेक विविध अनुष्ठान एवंआराधनाएँ  करवाई जायेगी। प्रवचन प्रति दिन सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक रहेगा।निमंत्रक : श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ संघ, (पंजी)  ने गुरुदेव के दर्शन वंदन के अलावा चातुर्मास दौरान होनेवाले विविध

गुरु पूर्णिमा सह यात्रा प्रवास का आयोजन

चित्र
जैन संघ, नाड़ोल व श्री जैन सोश्यल ग्रुप नाडोल (मुंबई) का आयोजन मुंबई :-   श्री पद्मप्रभस्वामी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में लघु शांति स्तोत्र का रचयिता श्री मानदेवसूरी के दर्शन व यात्रा प्रवास का आयोजन किया गया है। राजेंद्रमरलेचा न बताया कि जैन संघ, नाड़ोल व श्री जैन सोश्यल ग्रुप नाडोल (मुंबई) के तत्वावधान में गुरुवार 30 जून को दादर स्टेशन से  की कोठी एक्सप्रेस से दोपहर 3 बजे प्रस्थान के बाद कार्यक्रमों के तहत 1 जुलाई 2023, शनिवार को सुबह 3:30 बजे रानीवाङा आगमन (बस द्वारा हाङेचा तीर्थ की ओर प्रस्थान) व आसपास के तीर्थी के दर्शन, 2 जुलाई  रविवार को चौमाशी चौदस- नाडोल मे व  3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव तथा महाआरती का भव्य आयोजन हीग।

आचार्य श्री रश्मिरत्नसूरिश्वरजी म.सा. का भव्य चातुर्मास प्रवेश

चित्र
2 जुलाई से तप,जप व प्रवचन का शंखनाद सूरत :-  श्री सुरत- पार्ले पोइन्ट विस्तार में श्री उमरा जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ में पूज्यपाद दीक्षा-दानेश्वरी आचार्य श्री गुणरत्नसूरीश्वरजी म. सा. के आजीवन चरणोपासक आचार्य श्री. रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा 72 का भव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि तप - जप के साथ 2 जुलाई से जिनवाणी का शंखनाद होगा।ज्ञात हो इसी दिन से चातुर्मास शुरू हो रहा है।संघ में उनके साथ पंन्यास. हर्ष-जित-सौम्यांग - दीक्षितरत्न विजयजी म. सा.,गणिवर्य. गौतम -सुधर्म-यश- त्रिभुवन रत्न विजयजी आदि 48 साधु भगवंतो एवं बहनों को आराधना कराने हेतु प्रवर्तिनी साध्वी श्री पुण्यरेखाश्री जी म.सा के शिष्या विदुषी सा. श्री मनीषरेखा श्री जी  , सा. श्री मनोज्ञरेखा श्री जी ओर सा. श्री. विशुद्धरेखा श्री जी म. सा. आदि ठाणा 28 साध्वीजी भगवंतो का भी प्रवेश संपन्न हुआ ! गुरुदेव का चौथा चातुर्मास होने से संघ में अति आनंद है। इस अवसर पर गुरुपूजन  माणेकलाल नानचंद चाणसोल हस्ते पीयुषभाई,कांबली महेन्द्रभाई टोनी और मंदिर में दीक्षा-दाने

लायंस क्लब ऑफ विरार विकास को प्लेटिनम अवार्ड

चित्र
लायन डिस्ट्रिक्ट 323 - A3 का कार्यक्रम मुंबई :- लायंस क्लब ऑफ विरार विकास को वर्ष 2022 - 23 में किये गए सेवा कार्यों के लिए लायन डिस्ट्रिक्ट 323 - A3 ने अपने वार्षिक समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हेमंत सेठिया ने सम्मानित किया।  मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार क्लब के अध्यक्ष भावेश धनेचा, सचिव सीए राजेश कोटक, कोषाध्यक्ष,लायन कल्पेश शाह और लायन दीपक भगत,नीता धनेचा ने स्वीकार किया।धनेचा ने कहा कि क्लब का उद्देश्य सामाजिक सुधार और सेवा को बढ़ावा देना है। क्लब को सेवाओं के लिए प्लेटिनम ट्रॉफी दी गई। उन्होंने बताया कि क्लब ने अपने समर्पित सदस्यों के माध्यम से वर्ष 2022 - 23 में समाज की सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के तहत स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मंगल प्रसदम (हर मंगलवार को भंडारा), अन्नदान, विविध मार्गदर्शन शिविर तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए सक्रिय रूप से काम किया है। 

सुगति प्राप्ति का प्रयास करे मनुष्य : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण

चित्र
लगातार हो रही वर्षा के बावजूद भी अबाध रूप से गतिमान हुए ज्योतिचरण   जेपी गार्डेन बना पावन 9.09 बजे नन्दनवन में होगा महातपस्वी महाश्रमण का महामंगल प्रवेश घोड़बंदर, ठाणे (महाराष्ट्र)  :- अरब सागर के तट पर स्थित पश्चिमी देशों के लिए भारत का प्रवेश कहे जाने वाले, भारत की आर्थिक राजधानी के रूप में विख्यात मायानगरी मुंबई के लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान से ओतप्रोत बनाने के लिए महानगर के विभिन्न उपनगरों की लगभग सत्रह दिवसीय यात्रा करने के बाद वर्ष 2023 के चातुर्मासिक प्रवेश से एक दिन पूर्व जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, मानवता के मसीहा शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ ठाणे महानगर के बाहरी भाग घोड़बंदर में पधारे। यों तो 28 को ही महाराष्ट्र की सीमा में महातपस्वी महाश्रमणजी के मंगल प्रवेश से पूरा महाराष्ट्र मानों मंगलमय हो गया है, किन्तु श्रद्धालुओं की तृप्ति प्रदान करने के लिए उनके आराध्य स्वयं चलकर उनके घर-आंगन तक पधारे।  मुंबई में चार दिनों से हो रही बरसात ने आम जन-जीवन को प्रभावित किया है, किन्तु दृढ़संकल्पी, अखण्ड परिव्राजक आचार्यश्री महाश्रमणजी के गतिमान कदम

आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी महाराज का चातुर्मास प्रवेश

चित्र
श्री देवसूर तपागच्छ जैन महासंघ, कोंढवा का कार्यक्रम कोंढवा (पुना) :- जिनशासन सरताज महामहिम संघस्थविर 102 वर्षीय युगपुरुष सुविशाल गच्छाधिपति आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी म.सा., आचार्य हर्षसागर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश सम्पन्न हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । श्री देवसूर तपागच्छ जैन महासंघ, कोंढवा के तत्वावधान में  आयोजित प्रवेश उत्सव हजारों भक्तों की उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। शांतिनगर सोसायटी से शुरू हुए प्रवेशोत्सव में गच्छाधिपति सहित 5-5 आचार्य भगवंत व 100 के आसपास साधु साध्वीजी भगवंतों का प्रवेश हुआ।  भगवान महावीर का संदेश एवं साधु साध्वीजी की सोसायटी रोड से होते हुए महेश सांस्कृतिक विशेष वेशभूषा, विभिन्न झांकियां, आकर्षक वाद्ययंत्र एवं भव्य पंचरंगी ध्वजा के साथ मांगलिक उपदेश दिया गया। इस अवसर पर उद्धोगपति प्रकाश धारीवाल, विधायक योगेश टिलेकर, अचल जैन, देवीचंद जैन, फतेचंद रांका, ओमप्रकाश रांका, अध्यक्ष धनराज पोरवाल, ट्रस्टी कीर्ति गांधी, महेंद्र ओसवाल, राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व गुरु भक्त देश विदेश से उपस्थित थे।

भोग से योग चेतना की ओर करें प्रस्थान :- शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण

चित्र
भायंदर प्रवास के दूसरे दिन भी बरसते मेघों के साथ अमृतवर्षा में अभिस्नात हुए श्रद्धालु तपागच्छ के वज्रतिलकजी ने किए महातपस्वी के दर्शन    भायंदर :-  मायानगरी मुंबई के आसमान में लगातार तीन दिन से छाए बादल अभी भी लगातार बरस रहे हैं। बरसात से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त तो अवश्य है, किन्तु उमस से लोगों को राहत मिल गई है। इन बरसते मेघों के मध्य ही भायंदरवासियों के आंतरिक संताप को हरने और उन्हें सन्मार्ग प्रदान करने वाले जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के नायक,भगवान महावीर के प्रतिनिधि, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी पधारे तो अपने आराध्य से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त कर श्रद्धालु निहाल हो उठे।  सोमवार को भी आसमान में छाए काले और घने बादलों ने सूर्य के दर्शन नहीं होने दिए। बरसती बूंदें लोगों के तन-बदन को सराबोर बना रहे थे तो वर्षों बाद अपने आराध्य की अभिवंदना से पुलकित, प्रमुदित भायंदरवासी गुरुदर्शन और अपने सुगुरु की अमृतवर्षा से तृप्ति पाने को आतुर नजर आ रहे थे। तभी तो अग्रवाल गार्डेन में बना ‘महाश्रमण समवसरण’ श्रद्धालु जनता से जनाकीर्ण बन गया। आचार्यश्री के मंगल प्रवचन से पूर्व साध्वीवर्या सा

विकास और समृद्धि के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण

चित्र
500 बच्चों को  शैक्षणिक साहित्य का वितरण युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर :- शिक्षा बच्चों के विकास और समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह उन्हें न सिर्फ ज्ञान और जागरूकता प्रदान करती है, बल्कि उनकी व्यक्तित्व विकास, सामाजिक और नैतिक मूल्यों की स्थापना और उनकी स्वतंत्रता के साथ जीने की क्षमता विकसित करती है। उपरोक्त विचार समाजसेवी प्रकाश शाह ने व्यक्त किए। शाह भायंदर(वेस्ट)के देव् वाटिका हॉल में यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (यूथ फोरम) द्वारा तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा. के अमृत जन्मोत्सव वर्ष व तपागच्छाधिपति आचार्य विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक प.पू. गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी.) म.सा. के गच्छाधिपति पद आरोहण के उपलक्ष्य में आयोजित  शैक्षणिक साहित्य वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि रमेश बंबोरी थे।उन्होंने कहा कि  शिक्षा बच्चों के व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह उन्हें स्वतंत्रता के साथ सोचने, विचार करने, अपने मत का प्रयोग करने और नए विचारों का समर्थन करन

परमात्मा, महात्मा नहीं तो सदात्मा बने आदमी : युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण

चित्र
भायंदर का जगा भाग्य, भायंदर में महातपस्वी महाश्रमण का मंगल पदार्पण    बाहर बारिश की बूंदें तो प्रवचन पण्डाल में सुगुरु ने की आशीष की बरसात भायंदर :- मुंबई महानगर में वर्ष 2023 के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश से पूर्व जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, युगप्रधान, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी अपने अंतिम दो दिनों के प्रवास के लिए भायंदर की धरा पर पधारे। ऐसा सौभाग्य प्राप्त कर भायंदारवासियों का मन मयूर भरी बरसात में नृत्य कर उठा। आसमान से बरसती बूंदों की परवाह किए बिना सभी अपने आराध्य के स्वागत-अभिनंदन में पलक पांवड़े बिछाए खड़े थे।  दूसरी ओर शनिवार की भोर से ही मुंबई में मानसून ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए देर रात तक इतनी बारिश हुई कि सड़कें जलमग्न हो गईं। सड़कों पर पानी हीलोरें ऐसे ले रहा था, जैसे सागर लहरा रहा हो। हालांकि बरसात के मंद होने के कुछ समय बाद सड़क उभर तो आई, किन्तु आसमान में छाए काले मेघ हटने का नाम नहीं ले रहे थे और पूरी रात ही रूक-रूक कर मेघ रविवार को भी बरस रहे थे। इस बरसात को देख भायंदरवासी तो सोच में पड़ गए कि हमारे आराध्य का आगमन कैसे हो पाएगा, क

मुक्तिदर्शना श्रीजी का चातुर्मास नागदा में

चित्र
28 जून को होगा भव्य प्रवेश जीवन जैन नागदा जंक्शन(मध्यप्रदेश) :- श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ, नागदा जं.के तत्वावधान में  परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी म.सा. के समुदायवर्तिनी साध्वी श्री प्रियदर्शनाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या स्वाध्याय प्रेमी, मधुरभाषी साध्वीवर्या श्री मुक्तिदर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 8 का वर्ष 2023 का चातुर्मास हो रहा हैं। साध्वीजी का भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश बुधवार,28 जून 2023 को सकलेचा सुपर बाजार से सुबह 8.30 बजे होगा।इस अवसर पर लाभार्थियों में सामैया कलश के लाभार्थी अभयकुमार विभोर चौपड़ा,चावल एवं चाँदी फूल से वधाने के लाभार्थी - श्री अभयकुमारजी विभोरजी चौपड़ा मंगल प्रवेश के दिन प्रथम गहुँली के लाभार्थी पारसमल दीपककुमार गांगा,नवकारसी श्रीमती मोहनदेवी कोठारी, स्वामीवात्सल्य श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ व जय जिनेंद्र के लाभार्थी  साध्वीश्री रत्नरिद्धिश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से स्व. श्री शांतिलालजी - स्व. श्रीमती बादामबाईजी प्रकाशचन्द्रजी चौधरी परिवार हैं। प्रवेश के बाद धर्मसभा होगी।

दिव्येशचंद्र सागरजी का चातुर्मास गुंदेचा गार्डन में

चित्र
21 जून को हुआ भव्य प्रवेश  मुंबई :- श्री भक्ति पार्श्वनाथ श्वे. मू. पू. तपागच्छ जैन संघ गुंदेचा गार्डन, लालबाग के प्रांगण में आषाढ सुदि ३, बुधवार, को  21 जून को संघस्थविर गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य देव श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञा व आशीर्वाद से चातुर्मास निश्रा प. पू. आगमोद्धारक आ. देवश्री आनंदसागर सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के शासन प्रभावक आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म. सा. के शिष्यरल पंन्यास प्रवर श्री दिव्येशचन्द्र सागरजी म.सा. आदि ठाणा तथा पू. तपस्वीरत्न साध्वी गुणज्ञा श्रीजी सुरेखा श्रीजी म.सा. के शिष्या साध्वी मुक्तिरसा श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का प्रवेश हर्षोल्लास से हुआ। इस अवसर पर आचार्य श्री सागरचन्द्रसागर सूरीश्वरजी म. सा. आचार्य जयचन्द्रसागर सूरीश्वरजी म. सा आचार्य अक्षयचन्द्र सागर सूरीश्वरजी म. सा.,आचार्य विश्वरत्नसागरसूरिजी म. सा.,आचार्य मृदुरत्नसागर सूरीश्वरजी म. सा.आदि ठाणा उपस्थित थे।सामैया के पश्चात आराधना भवन मे संगीतमय धर्मसभा दौरान काबली, गुरुपूजन एवं सुधर्मास्वामी प्रवचन खंड का चढ़ावा का आदेश दिया गया । संगीतकार रणजी परमार ने  प्रभुभक्ति गुरुभक्ति की प्

शुक्रवार /शनिवार की मध्‍यरात्रि को वसई रोड एवं वैतरणा स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

चित्र
जंबो ब्लॉक होगा मुंबई :- रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा शुक्रवार, 23 जून एवं शनिवार, 24 जून, 2023 के बीच पड़ने वाली मध्यरात्रि को वसई रोड तथा वैतरणा स्टेशनों के बीच 23.50 बजे से 02.50 बजे तक अप फास्ट लाइनों पर तथा 01.30 बजे से 04.30 बजे तक डाउन फास्ट लाइनों पर 3 घंटे का जम्‍बो ब्लॉक लिया जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्‍या 19101 विरार-भरूच मेमू अपने निर्धारित समय 04.35 बजे की बजाय विरार से 15 मिनट की देरी से अर्थात 04.50 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त ब्लॉक व्यवस्था को ध्यान में रखें। अतः रविवार, 25 जून, 2023 को पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।

डॉ अरुंणविजयजी का चातुर्मास अंधेरी में

चित्र
डॉ अरुंणविजयजी का चातुर्मास अंधेरी में  22 जून को हुआ भव्य प्रवेश मुंबई :-  श्री चंद्रप्रभस्वामी भगवान के सानिध्य में जे. पी. रोड, अंधेरी (प.) में इस वर्ष भक्तिसूरि समुदाय के भारतभूषण, डबल M.A., Ph.D. & D. Litt. सुप्रसिद्ध विद्वान पूज्य पंन्यास डॉ. श्री अरुणविजयजी म.सा. एवं नीतिमूरि समुदाय के साध्वीजी श्री सम्यक्कलाश्रीजी म.सा.,श्री मोक्षमालाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास हुआ है। श्री चंद्रप्रभस्वामी जैन तपागच्छ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश कार्यक्रम आषाढ सुदि 4, गुरुवार 22 जून को सुबह 9:45 बजे अलका सोसायटी, एस. वी. रोड, अंधेरी पश्चिम से होगा।गुरुदेव एवं साध्वीजी भगवंतो का मंगलमय प्रवेश सामैया प्रवेश जे. पी. रोड से होते हुए शांतावाडी उपाश्रय में हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर साधर्मिक भक्ति एवं जय जिनेन्द्र के लाभार्थी संघवी सरोजबाई सुरेशकुमार कोठारी,संघवी अनीशा मिथुन कोठारी (अन्धेरी-कोट बालीयान) परिवार थे।

मीरा भयंदर शहर की मुख्य सड़को व गलियां भी रंगों से जगमगा रही हैं

चित्र
अय्यप्पा मंदिर में आदर्श बाकलेन सौंदर्यीकरण का कमिश्नर ने किया उद्घाटन भायंदर :- मीरा भायंदर शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लिया है और देश भर के विभिन्न नगर पालिका इस अभियान में भाग लेकर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ शहर की पिछली गलियों को भी 19 जून 2023 को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया गया हैं।ऐसे ही एक प्रकल्प का उद्घाटन मीरा भायंदर मनपा के आयुक्त और प्रशासक दिलीप ढोले नेअय्यप्पा मंदिर, मीरा रोड में किया। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर की मुख्य सड़कों, तालाबों, पार्कों का रंग-रोगन कर सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है।आयुक्त ने बताया कि मुख्य सड़क से बाजार के अंदर या पीछे स्थित छोटी गलियाँ या संकरी गलियाँ उपेक्षित रहती हैं। इन्हें रंग-रोगन कर सुंदर बनाने के लिए मनपा के माध्यम से सभी वार्डों यानी कुल 24 वार्डों में "बैकलेन सौंदर्यीकरण" किया जाएगा। "बैकलेन सौंदर्यीकरण" के पीछे मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के निवासियों को सुबह के समय स्वतंत्र रूप से घूमने, बच्चों को खेलने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुखद वात

टैक्स भुगतान केन्द्र 30 जून 2023 तक अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे।

चित्र
प्रोपर्टी टैक्स 30 जून तक भरनेवालों को 5 प्रतिशत की छूट भायंदर :- मीरा भायंदर महानगर पालिका आयुक्त एवं प्रशासक दिलीप ढोले के मार्गदर्शन में संपत्ति कर विभाग की समीक्षा बैठक में शहर में संपत्ति कर का लगातार फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया। 30 जून, 2023 तक संपत्ति कर का भुगतान करने वाले संपत्ति मालिकों को 5% की छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए संपत्ति कर धारकों का भुगतान मई माह में ऑनलाइन किया गया है और नागरिकों को संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए mbmc.gov.in/property और MyMBMC ऐप के माध्यम से ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान सेवा प्रदान की गई है।  मनपा ने वर्ष 2023-2024 में 30 जून 2024 तक टैक्स भरने वाले संपत्ति मालिकों को 5% छूट देने का निर्णय लिया है। लेकिन चूंकि मीरा भयंदर शहर के अधिकांश नागरिक श्रमिक वर्ग से हैं, इसलिए उनके लिए कार्यालय समय के दौरान कर का भुगतान करना संभव नहीं होता है। इस विषय पर विचार करते हुए आयुक्त के निर्देशानुसार 30 जून 2023 तक नगर निगम प्रधान कार्यालय एवं संभागीय कार्यालय सप्ताहांत एवं अवकाश के दिनों में भी संपत्ति कर स्वीकार करते रहें

श्री मणि लक्ष्मी तीर्थ निर्माता जिनशासन का चमकता सितारा हैं दिनेशभाई ठलिया

चित्र
सरल स्वभावी, शासन समर्पित, जैन समाज के गौरव पुरुष  शासन प्रभावक सुकृतों की अनुमोदना.. अभिवंदना.. ह र युग में कोई न कोई भामाशाह एवं टोडरमल जैसे दानवीर एवं पुण्य पुरुष हुए हैं। उसी तरह आज के समय में भारतवर्ष के एक छोटे से गांव ठलिया (गुजरात) से एक दानवीर एवं पुण्य पुरुष अवतरित हुए हैं जिनका नाम है 'दिनेशभाई उलिया वाले । आज दिनेश भाई और उनके बनाए जिनमंदिरों को सम्पूर्ण विश्व में ख्यातिप्राप्त है। उनके कुशल निर्देशन एवं द्रुत गति द्वारा बनाए गए अलौकि तीथों मंदिरों की शिल्पकला और वास्तुकला अद्वितीय तथा अविश्वसनीय है। धर्म के प्रति उनकी श्रद्धा, समर्पण और निष्ठा एक सुश्रावक की वास्तविक परिभाषा है। आपका जैन धर्म, आगमादि के प्रति ज्ञान अभूतपूर्व और बेमिसाल है। जिनशासन प्रभावना के सर्व कार्यों के प्रति आप पूरी तरह समर्पित हैं तथा कभी भी ऐसे कार्यों में ना कोई न्यूनता रखते है और न ही कोई समझोता करते हैं। सर्व सम्प्रदायों के पूज्य गुरुभगवंतों के प्रति आपका समर्पण अनुमोदनीय, अनुकरणीय है। इन सब का परिणाम हम उत्तर भारत वालों ने न सिर्फ जाना हैं बल्कि महसूस भी किया है गच्छाधिपति गुरुदेव के एक वचन

अनंतचंद्र विजयजी का चातुर्मास बोरा बाजार में

चित्र
28 जून को भव्य चातुर्मास प्रवेशोत्सव मुंबई :- श्री शांतिनाथ भगवान की छत्रछाया मे श्री आत्म-वल्लभ-समुद्र-इन्द्र-रत्नाकर सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीष से व वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मपुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.की आज्ञा से श्रद्धेय सम्यज्ञ उपाध्याय श्री अनंतचंद्र विजयजी एम.एससी म.सा.व संगीत प्रेमी मुनिराज श्री अरिहंत विजयजी एम.एस.का चातुर्मास मुंबई के बोरा बाजार, कोट में हो रहा हैं। श्री शांतिनाथ जैन संघ के तत्वावधान में गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश आषाढ़ सुद 10 बुधवार। 28 जून को प्रातः 8.00 बजे होगा।गुरुदेव के चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक ,सामाजिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।पन्यास प्रवर श्री नसवाडी नगरे भगवान श्री नाकोडा पार्श्वनाथ के घाम में इन्द्र गुरु की शतब्दी वर्ष व राज राजेश्वरी मां रानी पद्मावती की प्रतिष्ठा आदि जिनशासन के कार्य संपन्न करवाकर आ रहे हैं। इस अवसर पर बहनों को चातुर्मास हेतु शासन दीपिका, बरखेड़ा तीर्थोधारिका, महतारा साध्वी श्री सुमंगला श्रीजी,  विदुषी साध्वी श्री प्रफुल्ल प्रभाश्रीजी की प्रशिष्या साध्वी सौम्यकला श्रीजी म.सा., साध्वी श्री. कुमुदकला श्रीजी म.सा., साध

जीतनेवाले उम्मीदवारों को टिकट मिलना चाहिए :- पारस जैन

चित्र
उत्तर उज्जैन से बस एक ही नाम पारस जैन - : 30 साल की विधायकी के बाद भी पारस जैन थके नहीं। घुटनों का ऑपरेशन करा लिया ,कश्मीर की वादियों में घूम लिया, और फिर चुनाव की तैयारी... उ ज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक पारस जैन ने पहला चुनाव 1993 में लड़ा था और जीते थे, इस बीच एक चुनाव हारे और 30 सालों से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, 10 साल पहले उन्होंने कहा था कि मेरा आखिरी चुनाव है लेकिन इस बार तो हमें कुछ ज्यादा ही जोश दिखाई दे रहा है। दोनों घुटनों का ऑपरेशन भी करा लिया और कश्मीर की वादियों की सैर भी कर ली। पूरे तरोताजा होकर चुनाव लड़ने की तैयारी है शहरी विधायक की। कहते हैं राजयोग किस्मत से मिलता है लेकिन हमारे विधायक पारस जैन को तो यह राज योग बल्क में मिला है। 30 वर्षों से न केवल भाजपा ने उज्जैन उत्तर से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया बल्कि वे जीतते भी गए केवल एक बार राजेंद्र भारती से हारने के अलावा। पिछले दो चुनाव से भाजपा के अन्य दावेदार इसी चक्कर में बैठे हैं कि पहलवान अपनी तरफ से सीट छोड़ देंगे लेकिन जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं पहलवान के अंदर का नेता जाग जाता है। दो चुनाव पहले उन्होंने कहा

प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र और पुस्तकालय का उद्घाटन

चित्र
  लायंस के काम सराहनीय :- अतुल भातखलकर मुंबई :- लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न के तत्वाधान में  कांदिवली ईस्ट अकुर्ली रोड पर विधायक अतुल भातखलकर ने प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया I महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र, बच्चों के लिए  कंप्यूटर कोर्सेज और आमजन के लिए  निशुल्क पुस्तकालय का उद्घाटन भी हुआ I  प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई मशीनों की व्यवस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की तरफ से की गई I भातखलकर ने लायंस क्लब  ऑफ मुंबई वेस्टर्न के अध्यक्ष राजेश जैन एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर परेश शाह को इस शुरुआत के लिए बधाई दी और आश्वासन दिया की जनता की सेवा के लिए जो भी प्रोजेक्ट लाए जाएंगे उनमें उनकी तरफ से पूरा पूरा सहयोग रहेगा I  समारोह के मुख्य अतिथि हेमंत राज सेठिया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लायंस क्लब में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों की जानकारी दी I  विशिष्ट अतिथि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा रचना हिरण ने संस्था द्वारा चल रहे सिलाई प्रशिक्षण सेवाओं की सेवाओं से जरूरतमंद महिलाओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया I विशिष्ट अतिथि विनीता पाटोदिया  कंप

जनता में रहे शांति, मैत्री व धर्म का प्रभाव :- महातपस्वी महाश्रमण

चित्र
महातपस्वी महाश्रमण का मायानगरी मुम्बई में महाभिनंदन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्यों ने की आचार्यश्री की अभिवंदना नेस्को ग्राउण्ड उमड़ा जन सैलाब, उपस्थिति से बौना साबित हुआ विशाल ग्राउण्ड गोरेगांव (मुंबई) :- भारत की आर्थिक राजधानी, पश्चिम का प्रवेश द्वार, भारत के चौथे बड़े महानगर के रूप में विख्यात मायानगरी मुंबई की धरा पर शनिवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता, मानवता के मसीहा, महातपस्वी महाश्रमणजी का मुम्बई की जनता द्वारा महा अभिनंदन समारोह समायोजित किया गया। जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पर्यटन, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री  मंगल प्रभात लोढ़ा, कई विधायक, विभिन्न धर्म-संप्रदाय के धर्मगुरुओं, अनेकानेक धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों सहित हजारों-हजारों जनता संभागी बनी। जनता का सैलाब इतना था कि नेस्को का विशाल ग्राउण्ड भी मानों बौना साबित हुआ। मायानगरी में महातपस्वी के महा अभिनंदन में उमड़ा जनसैलाब, मानवता, सद्भावना का व्यापक संदेश देने वाला था।  नेस्को ग्राउण्ड के लिए शांतिदूत महाश्रमण का मंगल विहार