साध्वी प्रगुणा श्रीजी का चातुर्मास लुधियाना में भव्य प्रवेश

 सुबह 9 से 10 बजे तक होंगे प्रवचन


लुधियाना :-
साध्वी श्री प्रगुणा श्री जी म.सा. ठाणा-4 का धर्म कमल हाल दरेसी रोड में भव्य चातुर्मासिक प्रवेश श्री आत्म वल्लभ समुद्र इन्द्रदिन्न सूरी जी म.सा. के क्रमिक पट्टधर र्वतमान गच्छाधिपति शांतिदूत जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी सरल स्वभावी, शासन प्रभाविका, पंजाबी साध्वी प.पू. श्री जसवंत श्री जी म.सा. की सुशिष्याएं शासन रत्ना, शासन ज्योति साध्वी श्री प्रगुणा श्री जी म.सा., स्वर कोकिला, शिविर संचालिका साध्वी श्री प्रियधर्मा श्री जी म.सा., साध्वी श्री प्रियरत्ना श्री जी म.सा., साध्वी श्री प्रियसुधा श्री जी म.सा. ठाणा-4 का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश धर्म कमल हाल, दरेसी रोड में श्री आत्मानंद जैन महासमिति लुधियाना की अध्यक्षता में हुआ। चातुर्मास प्रवेश शोभायात्रा सीता माता मंदिर दरेसी रोड से शुरू हुई।

सर्वप्रथम प्रभु श्री वासुपूज्य स्वामी जी की प्रतिमा को रथ पर विराजमान किया गया। इसके बाद प्रभु श्री वासुपूज्य स्वामी जी के रथ के साथ साध्वी जी ठाणा-4 कर सकल श्री संघ सहित बैंड-बाजों के साथ धर्म कमल हाल में मंगल प्रवेश हुआ। 

मंगल प्रवचन  का शुभारंभ दिनांक 22 जुलाई, दिन गुरुवार से प्रातः9 बजे से 10 बजे तक "धर्म कमल हाल"दरेसी में शुरू हुआ। "जिनवाणी "श्रवण हेतु समयानुसार पधार कर लाभ उठाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम