कुलचंद्र सूरीश्वरजी का दिल्ली में भव्य चातुर्मास प्रवेश

दिल्ली में चातुर्मास को लेकर जबरदस्त उत्साह

नई दिल्ली :- श्री दिल्ली गुजराती श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजकजैन संघ व श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट सोसायटी के तत्वावधान में श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. का भव्य चातुर्मास प्रवेश हुआ।

देश की राजधानी में गुरुदेव के साथ  परम पूज्य पन्यास प्रवर,प्रवचनकार कुलदर्शन विजयजी म.सा. व मुनिराज श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा. के साथ बहनों को आराधना हेतु पूज्य साध्वजी श्री शासनरत्ना श्रीजी म.सा.,श्री अक्षयनंदिता श्रीजी म.सा. आदि गुरुभगवंतो का प्रवेश अत्यन्त आनंद - उल्लास- के साथ संपन्न हुआ. प्रवेश पर सागर समुदाय के मुनिराज श्री अक्षतरत्न सागरजी म.सा.भी उपस्थित रहे।

इसअवसर पर केन्द्रीय मंत्री डाँ. महेन्द्रभाई मुजपुरा एवं गुजरात भाजपा की उपाध्यक्षा श्रीमती वर्षाबेन दोशी ने विशेष रूप से उपस्थित थे।चातुर्मास प्रवेश का संपूर्ण लाभ मातुश्री निर्मलाबेन किर्तीभाई गांधी परिवार ने लिया और गुरुदेव को कामली वहोराने का चढ़ावा भी इसी परिवार ने लिया। इस चातुर्मास के मुख्यलाभार्थी का लाभ श्री किर्तीभाई गांधी, 

पीठिका का लाभ मातुश्री उषादेवी जैन, जगदीशभाई वसा, गुरुभक्त के लाभार्थी नवीनभाई तेलवाल, वैयावच्च के लाभार्थी किशोरजी कोचर आदि परिवार ने लिया।सभी परिवारों की अनुमोदना। इस आयोजन में श्री मंगल कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट - अमदावाद के ट्रस्टी केयुर महेता -  उत्पल शाह, श्री सिद्धगिरी भक्तिविहार ट्रस्ट-पालीताण के ट्रस्टी  दीपक शाह,श्री बारामती संध के ट्रस्टी  सुनीलभाई एवं अभिनंदन भाई, प्रेमपरिवार - सुरत के अनंतभाई धाणधरा, भावनगर के जे.डी.सोलंकी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संगीत की रमझट अंकुर शाह - सुरत ने ,फ़ोटोग्राफ़ी:- धोलकिया स्टुडीयो - अमदावाद तथा डेकोरेशन:- सागर डेकोरेशन - खंभात का हैं। चातुर्मास दौरान दर्शन वंदन का लाभ अवश्य दें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम