आचार्य विमर्श सागर जी का महमूदाबाद में भव्य नगर प्रवेश

कलश स्थापना 25 जुलाई को

चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह

महमूदाबाद (सीतापुर) :- जैन मुनि भावलिंगी संत श्रमणाचार्य मुनि श्री विमर्श सागर महाराज का आगमन शनिवार को महमूदाबाद में हुआ। जैन समाज के लोगो ने भारी हुजूम के साथ आचार्य संघ को नगर में प्रवेश कराया और गाजे-बाजे के साथ जैन मंदिर पहुॅंचे। जहां श्री जी के दर्शन के उपरांत आचार्यश्री ने धर्मसभा को संबोधित किया।

ज्ञात हो कि आचार्य विमर्श सागर महाराज का 24 शिष्यों सहित महमूदाबाद में चातुर्मास कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके तहत आचार्य संघ का विहार कुछ दिन पूर्व बहराइच से हुआ था। शनिवार की सुबह बाबाकुटी से महमूदाबाद तक पदविहार सम्पन्न हुआ। नगर सीमा स्थित पायनियर मान्टेसरी स्कूल के पास  जैन समाज के लोगो ने आचार्य संघ का भव्य स्वागत किया। प्रथम पाद प्रक्षाल अरूण कुमार जैन ने सपरिवार किया।  तत्पश्चात जुलूस की शक्ल मे स्वागत यात्रा निकाली गई। छोटे-छोटे बच्चे जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । महिलाओं ने डांडियां और पांरपरिक लोक नृत्य पेश किये। 

जुलूस में शामिल जैन अनुयायियों ने जिनागम पंथ जयवंत हो के नारे लगाए। स्वागत यात्रा रामकुण्ड चौराहा, बजाजा होते हुए श्री दिगम्बर जैन मंदिर पर समाप्त हुई। रामकुण्ड चौराहे पर पंकज जैन, अखिलेश जैन, बजाजा चौराहे पर योगेश जैन तथा दिगम्बर जैन मंदिर के पास 21 धर्मावलम्बियों ने पाद प्रक्षाल कर  आशीर्वाद प्राप्त किया।आचार्य विमर्श सागर ने मंदिर में श्रीजी के दर्शन के उपरांत धर्मसभा को सम्बोधित किया।

 इस अवसर पर णमोकार मित्र मंडल,चंदनामती महिला मंडल,विमर्श बालिका मण्डल, कोमल जैन, हिमांशू जैन, अनुज कुमार जैन,राज कुमार जैन,आकाश जैन, समकित जैन, शोभित जैन, रत्नेश जैन, प्रणय जैन, चन्द्र कुमार जैन, राजेश जैन, योगेश जैन ,नीरज जैन, मोहित जैनआदि उपस्थित रहे।

अनुजकुमार जैन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम