आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विमान खरीद समझौते पर हस्ताक्षर हुए

 “विमान खरीद पर हस्ताक्षर भारतीय विमानन इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना :- प्रदीप खरोला 


नई दिल्ली :- भारतीय विमानन उद्योग के इतिहास में 7 जुलाई  एक और महत्वपूर्ण दिन है.  भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक) स्थित लीजिंग कंपनी द्वारा पहले विमान खरीद आदेश पर हस्ताक्षर किए गए।

नागरिक विमानन मंत्रालय (एमओसीए) के सचिव प्रदीप सिंह खरोला की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में गांधी नगर के गिफ्ट सिटी में मौजूद वीएमएएन एविएशन और एयरबस हेलीकॉप्टर एसएएस (मैरिग्नेन, फ्रांस) के बीच खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर वीएमएएन के सीईओ विशोक मानसिंह और एयरबस इंडिया के प्रेसिडेंट और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक रेमी माइलर्ड ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार और नागरिक विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव  प्रदीप सिंह खरोला ने दोनों कंपनियों को बधाई देते हुए कहा “विमान खरीद पर हस्ताक्षर भारतीय विमानन इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना है। यह समझौता पिछले 4-5 वर्षों में उन प्रयासों का परिणाम है जिसके जरिए देश में देश में लीजिंग और फाइनेंसिंग का एक बेहतरीन इको सिस्‍टम तैयार हुआ है। भारत में नए तरीके का बिजनेस खड़ा हो रहा है। और इसके लिए भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लगातार लीजिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी संभव मदद देना जारी रखेगी।”

भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान के तहत विभिन्न प्रोत्साहनों और कम बुनियादी लागत के कारण गिफ्ट आईएफएससी लीजिंग के लिए बहुत आकर्षक हो गई है। इसका उपयोग कर वे लोग भारत और विदेश में तेजी से बढ़ते नागरिक और सैन्य विमानन बाजार का लाभ उठा सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम