डायबिटीज व आंखों की जांच शिविर संपन्न

 

युथ फोरम , ब्लेस्ड फ़ॉर एवर व उज्ज्वल भारत न्यूज़ का आयोजन

भायंदर :- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) की और से अपने स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत अभियान व 'दृष्टि' विजन फ़ॉर ऑल कार्यक्रम के तहत निःशुल्क डायबिटीज व आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इंफीगो ऑय हॉस्पिटल, भायंदर (वेस्ट) में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गीता जैन थी।जैन ने संस्था द्वारा किये जा रहे कामों की प्रशंसा की। अतिथि विशेष इंफीगो के बिज़नेस हेड यूनुस खत्री व मनसे नेता संदीप राणे थे। कैम्प में डायबिटीज के अलावा ऑय प्रेशर जांच,रेटिना जांच,ड्राई ऑय टेस्ट आदि का मार्गदर्शन किया गया।

फोरम के उपाध्यक्ष अतुल गोयल व कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला ने बताया कि ब्लेस्ड फ़ॉर एवर व उज्ज्वल भारत के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 4 को  डायबिटीज और नेत्र रोग के लिए इंफीगो ऑय केअर हॉस्पिटल व गैलेक्सी हॉस्पिटल की टीम ने सेवाएं दी।कैम्प में 60 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए।
केम्प में डॉ प्रसाद कामत, डॉ वरुण गुप्ता, डॉ आरती गोयल,रिंकू झा,विनीत सवादी, पूजा वाटकर,पल्लवी हलदिवे, शीतल दवे,हर्षदा गौरव,प्रियंका गोहिल,सुप्रिया पाटिल,सोनाली शर्मा  ने सेवाएं दी।

उपस्थित मेहमानों का स्वागत दीपक जैन,राकेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रमेश बंबोरी,रवि टुन्ना,अली असगर बाबूजी,ईश्वर मेहरा,राजेन्द्र चांडक,दिनेश सराफ,आनंद सराफ,विष्णु पारीक, शरद बुबना,राहुल यादव,सूंदर कोनार आदि मान्यवर उपस्थित थे।इस अवसर पर विधायक गीता जैन का जन्मदिन भी मनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम