कलाकार अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल समाज की बेहतरी के लिए करें : राज्यपाल
हिंदी -मराठी फिल्म कलाकारों का सम्मान
मुंबई :- भारत 'बहुरत्न वसुंधरा' है और इस देश में समय-समय पर प्रतिभाशाली लोग सामने आए हैं। पुर्तगाली, ब्रिटिश, मुगलों जैसे विदेशी आक्रमणकारियों के काल में भी इस देश की प्रतिभा कम नहीं हुई।कलाकार अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल समाज की बेहतरी के लिए करें तो देश,समाज का विकास बहुत तेजी से होगा।
उपरोक्त विचार राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने नमो सिने टीव्ही निर्माता संगठन की और से राज भवन में हिंदी-मराठी फिल्मों के कलाकारों को ‘मेड इन इंडिया आयकन्स: महाराष्ट्र सन्मान’ प्रदान करते हुए व्यक्त किए।हिंदी सिनेमा जगत के पार्श्वगायक कुमार शानू, उदित नारायण, भजन सम्राट अनुप जलोटा, अभिनेत्री दीपिका चिखलीया सहित विविध क्षेत्रों के 42 व्यक्तियों को महाराष्ट्र सन्मान प्रदान किया गया। मराठी फिल्म जगत से प्रसिद्द निर्माता दिग्दर्शक महेश कोठारे, अभिनेता प्रशांत दामले,भरत जाधव व स्वप्नील जोशी को भी महाराष्ट्र सन्मान पुरस्कार देकर गौरान्वित किया गया। इस अवसर पर नमो सिने टीव्ही निर्माता संघटना के अध्यक्ष संदीप घुगेभी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें