Online - Online घर घर आयंबिल ओलीजी आराधना

 आराधक यहां जाकर फार्म भरे

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfKD2MprNU7AKghItwXRL40RjuE8Fszc60eySannMmIkP4sLg/viewform


रामगंजमंडी :-
संपूर्ण विश्व के आकर्षण का केंद्र श्री नागेश्‍वर पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पर ओली जी के समस्त आराधक ,संपूर्ण मालवा , मेवाड़ , निमाड़, उज्जैन , इंदौर , धार  , नीमच , रतलाम , देवास , मंदसौर सहित मध्यप्रदेश के गांवों से जहां से भी आयंबिल ओली आराधना साधना के आराधक पधारनें वाले थे जिनके साथ मिलकर इस आयोजन का महोत्सव मनाने का प्रयास किया गया था.
लेकिन कोरोना संक्रमण काल के कारण सभी को अपने अपने घर ही रहना पड़ रहा है।
हमने आपको सामूहिक ओलीजी की आराधना करवाने आमंत्रण परम पूज्य आचार्य देवेश श्री विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. की शुभनिश्रा में  भिजवाया था ।
बढ़ते हुए कोरोना केसेस के कारण और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार हम पूरे देश के सकल श्री संघो को एकत्रित नहीं कर पा रहे हैं ।
हमें आशा ही नहीं अपितु पुर्ण विश्वास है कि आगे आने वाले वर्षो में हम पुन: उत्साह उमंग व बड़ी धूमधाम के साथ ओली जी की आराधना गुरुदेव के साथ समस्त आराधकों के सहित आयोजित की जायेगी ।
काल परिस्तिथियों को नज़र में रखकर  गुरुदेव श् की आज्ञा से  समस्त श्री संघो के आराधकों को अपने अपने घर पर ही आयंबिल ओली अपने पुत्र , पुत्री , बहु , पौत्र , पोत्री , परपौत्र आदि परिवारजनों के साथ अवश्य करने की प्रेरणा हैं।
अवकाश/छुट्टियों का लाभ उठाकर अपने अपने परिवारजनों के साथ व अपने अपने घर पर आपकों शाश्वती ओलीजी जो पर्युषण महापर्व से भी महत्वपूर्ण है, वह अवश्य करनी है।

19 अप्रेल से प्रारंभ ओलिजी का समापन 28 अप्रेल को होगा. अब घर घर शाश्वती चैत्र मास की नवपद ओलीजी की आराधना की जायेगी। आराधको ओलीजी प्रतिदिन की क्रिया व आयम्बिल घर पर ही करना होंगें।
👉🏻नोटः-
पूज्य श्री नित्यदिन समाचार पत्र एवं व्हाटस्प के द्वारा क्रिया विधी एवं स्तुति की जानकारी देंगे।
जो भी आराधक ओलीजी की आराधना करना चाहते हैं व रोजाना ओली जी की आराधना के बारे में जानकारी चाहते हैं वह अपना नाम व मोबाईल नंबर नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर लिखवा देवें |
संपर्क सूत्र
राजेश जैन (डग वाला) उज्जैन
9425332608
🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम