कोरोना से लड़ना हैं डरना नहीं :- अभयदेवसूरी
गच्छाधिपति ने किया जैन धर्मावलंबियों को आवाहन
सूरत :- तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक व डहेलवाला समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी म.सा. ने समस्त सूरत के सकल जैन समाज का मार्गदर्शन करते हुए कहा की कोरोना से लड़ो डरो नहीं. उन्होंने कहा कि कोरोना से ज्यादा उसका डर भयावह हैं,जो जानलेवा साबित हो सकता हैं.
सूरत स्थित गुरु राम पावन भूमि पर बिराजमान गच्छाधिपति ने कहा कि कोरोना शरीर के अंगों पर असर करता हैं लेकिन इसका डर मन पर असर करता हैं. इसी मानसिक तनाव के कारण लोग मुश्किलों में घिर जाते हैं. गुरुदेव ने कहा कि निसंकोच होकर कोरोना महामारी रोकने सरकार की और से बनाएं गए नियमो का कड़ाई से पालन करें जिसमें मास्क लगाना,सामाजिक दूरी रखना आदि के पालन से संक्रमण रुकता है तो इसका पालन होना ही चाहिए.
गुरुदेव ने कहा जब तक सरकार की और से अनुमति नहीं मिलती तब तक ऐसे सामूहिक आयोजन ना करे जिसमें भीड़ जमा हो.सरकारी नियमों का पालन ना हो ऐसे आयोजनों को मुल्तवी कर दें.उन्होंने कहा कि सरकार को हमे शिकायत का मौका नहीं देना हैं. गच्छाधिपति ने सभी साधु साध्वियों से निवेदन किया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जंहा है वंहा स्थिरता रखे. ट्रस्ट मंडल गुरु भगवंतों के गोचरी की व्यवस्था आसपास ही करें.वैय्यावच्च,दवा, डॉक्टर, हॉस्पिटल, इमरजेंसी इंजेक्शन आदि की सुविधा जरूरत करने पर उपलब्ध करावें ताकि उन्हें यंहा वंहा भटकना ना पड़े.
समाज का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना से डरे नही लेकिन इसकी अवगणना भी ना करें.जैन समाज सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ हमेशा रहा है,और रहेगा.गुरुदेव ने देशभर में जैन संघो से आग्रह किया हैं कि वे लोगों को जागरूक करें.ज्ञात हो सूरत के महापौर व आयुक्त आदि अधिकारियों ने भी गच्छाधिपति से भेंट कर जैन समाज को समझाने की अपील की थी. इस अवसर पर आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.भी उपस्थित थे.सभी संप्रदाय व समुदायों के गच्छाधिपति सहित धर्मगुरुओं से निवेदन हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नियमों का पालन करने का आव्हान करे क्योंकि उनकी कही बात का बहुत असर होगा और हम 'ब्रेक द चेन ' में सफल होंगे.
दीपक आर जैन,
अध्यक्ष :- यूथ फोरम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें