दादावाड़ी टेम्पल ट्रस्ट के तत्वाधान में कोविड केअर सेंटर की शुरुवात

जैन श्वेताम्बर दादावाड़ी टेम्पल ट्रस्ट  का मानवीय उपक्रम

पुना :- कोविड(covid) की वर्तमान स्थिति को देखते हुए दादावाड़ी ट्रस्ट का मानव - सेवा का अभिनव उपक्रम करते हुए पुना के डॉ मांगीलाल ओसवाल व अनिकेत ओसवाल एवं उनकी उच्च डॉक्टर्स टीम की निश्रा एवं देखरेख में कोविड सेंटर की शुरुआत की है.

ललित गुंदेचा ने बताया कि इसमें 80 बेड की सुविधा जिसमें AC,Non AC rooms,जरूरत के समय ऑक्सीजन बेड ओर उच्च डॉक्टरी सेवा उपलब्ध,वाय फ़ाय,स्क्रीन व अन्य सुविधाओं के साथ,विशेष डॉक्टर्स का मार्गदर्शन एवं विजिट, सेंटर में चेकिंग की सुविधा (ECG, X-Ray , ब्लड Test आदि ) मरीज की आवश्यकता अनुसार हैं.
गुंदेचा ने बताया कि मरीज एडमिशन के साथ वेल्कम किट में मास्क , सैनिटाइजर,थरमोमिटर,स्टीमर , बेसिक दवाइयां।
रूम में गरम पानी बनाने के लिये kettle की व्यवस्था,जैन भोजन की व्यवस्था,सुबह हर्बल औषधि काढ़ा,एवं नाश्ता- दोपहर का भोजन - हाई टी - शाम का भोजन - रात को हर्बल औषधि युक्त हल्दी दूध,डॉयफ्रूट आदि के अलाव चौविहार की सुविधा हैं.
अधिक जानकारी लिए अशोक ए हिंगड़,9822090453,
ललित एस गुंदेचा 9422306061, राजेन्द्र सोलंकी 9822030431, मूलचंद ओसवाल 9422001294, महावीर सोलंकी,9822457265, महेंद्र शाह 9371011006, संदीप शाह 9422512059 अथवा जैन श्वेताम्बर दादावाड़ी टेम्पल ट्रस्ट ,पुणे से संपर्क करें.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी