नकारात्मक विचारों को छोड़कर कर्तव्य निष्ठ बने :-विभव सागर
भगवान संभवनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक संपन्न
नौगामा (राजस्थान) :- कस्बे के आदिनाथ मंदिर में आचार्य विभवसागरजी महाराज के सान्निध्य मे भगवान नेमिनाथ की विशेष शांतिधारा की गई। साथ ही भगवान संभवनाथ के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि हमारे तीर्थंकर जो तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखरजी से निर्वाण पधारे हैं, आज उनके निर्वाण के अवसर पर निर्वाण लाडु चढ़ाकर उनके मार्ग पर चलें।
आचार्य ने आगे कहा कि तीर्थंकरों के गुरु नहीं होते हैं क्योंकि वे स्वयंभू होते हैं। तीर्थंकरों ने आत्मा का कल्याण कर लिया है। वे सहज औऱ हितोपदेशी होते हैं, आचार्यजी जी ने कहा भक्ति में शक्ति होती है। नमोस्तु से पाषाण में चन्द्रप्रभु भगवान भगत हुए।उन्होंने कहा कि निगेटिव विचारों को छोड़कर धर्म व कर्तव्य निष्ठ बने। अपनी संतानों को संस्कारित करना चाहिए।महिलाएं आधुनिक होड में न बहे अपने आपकों को सीमित रखे। युवा पीढ़ी जोश के साथ होश रखें, माता पिता बुजुर्ग की सेवा करे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें