विरार सहित अन्य जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर 1 मई को
रक्तदान कर किसी को जीवन दें
विरार :- वर्तमान स्थिति में रक्त की गंभीर समस्या को देखते हुए विरार की विभिन्न संस्थाओं ने एकबार फिर इन जगहों पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया हैं.
लायंस क्लब ऑफ वसई के डॉ अनिरुद्ध चव्हाण ने बताया कि 1 मई महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में विरार,वसई और नालासोपारा में किया गया है. शिविर लायंस क्लब ऑफ़ एफआरडी कमिटी,समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट, शालिभद्र मेमोरियल फाउंडेशन,समस्त गुजराती ब्राह्मण समाज , इअतझ स्वामिनारायण मंदिर
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के संयुक्त तत्वावधान में होगा.विरार में शिविर सुबह 9.30 से दोपहर बजे तक विद्धा विहार इंग्लिश स्कूल में होगा. लायंस क्लब ऑफ वसई के अध्यक्ष लायन विकास पाटोले ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास करना पड़ेगा.
कैम्प में पहले रजिस्ट्रेशन करवाने से व्यवस्था करने में आसानी होगी आप सभी रक्तदाताओं से विनंती है कि जो भी रक्तदान करना चाहते हैं वह अपना नाम नीचे दिए नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवा दें.
लायन डॉ. अनिरुध्द चव्हाण : 9823612169
योगेश भाई कपूरिया : 83294 05307
मितेशभाई दवे : 9766648105
प्रभजोत सिंह : 8767162635
शंकर पाटडिया : 9773011825
हिरेन वीरा : 9860804997
विमल वीरा : 8975767676
विपुल शेठ : 9892777847
मंगला परब : 9421628696
कुलदीप राणा : 9987260753
लायन भावेश धनेचा : 8655555111
कोविड -19 को मद्देनजर कोई बीमारी ना फैले इस के लिए सभी जरुरी व्यवस्था कैम्प में की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें