रामगंजमंडी में पहलीबार दीक्षा महोत्सव 16 अप्रेल को

 सरकारी नियमों का होगा पालन

अभिषेक जैन लुहाडिया / रामगजमडी :-
 
परम तपस्वी,भोपावर तीर्थोद्धारक परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के कृपापात्र परम पूज्य आचार्य विश्वरत्न सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का रामगंजमंडी में बेसते महीने का महामांगलिक व दीक्षा महोत्सव के लिए मंगल प्रवेश हुआ.

श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ के तत्वावधान में महामांगलिक मंगलवार13 अप्रेल व दीक्षा महोत्सव शुक्रवार 16 अप्रैल को होने जा रहा है. सभी सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन होगा.सीमेंट रोड पर पेट्रोल पंप से सीमित संख्या में समाज बंधुओं ने उनकी ससंघ अगवानी की.
संयम ही हमारे जीवन का सार है :- .
मंदिर में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्यश्री ने कहा कि मानव जीवन का सार है संयम.यह दुनिया कितनी ही आधुनिक और सुख सुविधाओं से परिपूर्ण हो, लेकिन सब कुछ नश्वर है.
महावीर के मार्ग पर आगे बढ़ रही यूपी की बहन रामगंजमंडी के इतिहास में एक नई कड़ी जोड़ने जा रही हैं। इस क्षेत्र के इतिहास में इस शहर की बेटी पहली बार दीक्षा लेंगी. यह ऐतिहासिक क्षण होगा, लेकिन हमें सभी गाइड लाइन का पालन करना हैं.भगवान महावीर के जीयो और जीने दो की बात को सार्थक करना हैं.


गुरुदेव ने सभी से आवाहन किया कि समस्त व्यक्ति मर्यादा में रहें.महा मांगलिक का प्रसारण पारस चैनल पर भी होगा। यह 152 देशों में प्रसारित हैं. आचार्यश्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन में उत्साह हो, लेकिन जोश में होश नहीं खोना हैं.

पहली बार शहर की बेटी की युतिका मेहता लेगी दीक्षा
रामगंजमंडी के इतिहास में पहली बार होने जा रही दीक्षा समारोह को विभिन्न कार्यक्रमों को बड़े स्थल पर किए जाने के बजाय कोरोना महामारी के चलते शार्ट किया जा रहा है। मेहता परिवार की बेटी युतिका मेहता दीक्षा लेने जा रही हैं। रामगंजमंडी में इससे पूर्व भी दीक्षा कार्यक्रम हुआ है, लेकिन शहर की बेटी का पहली बार दीक्षा कार्यक्रम हो रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम