आइये जानते है छोटी छोटी बातें वास्तु की

दर्शना भट्टी भावसार के वास्तु टिप्स

हम आज आपको वास्तु को लेकर टिप्स दे रहें हैं.दर्शना वैदिक वास्तु विशेषज्ञ, टेरो कार्ड रीडर के साथ साथ अंकशास्त्र विशेषज्ञ हैं. उन्हें इस क्षेत्र में काफी पुरस्कार मिले है,और पिछले दस साल से काम कर रही हैं. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू, माता पिता को देती हैं.

आइये जानते है उनसे कितना महत्व है वास्तु शास्त्र का. वे कहती हैं हमारे ऋषि मुनियों ने इसे  सोच समझकर ही बनाया होगा.

शुरू करते है हमारे घर के दरवाजे से,
1) घर के दरवाजे पर रोशनी होनी चाहिए क्योंकि कहते है कि अंधेरा नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करता है। जिससे आप के घर में ज्यादा बीमारियां आ सकती है, पैसे नही बचते, घर में शांति नहीं रहती आदि हो सकता है।
2)घर के एंट्रेंस पर सुंदर रंगोली बनाएं, दिया लगाए, umbra पट्टी की पूजा करे। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और घर में शांति बनी रहेगी.
3)सुबह और शाम आप इत्र या गुलाब जल का छिड़काव करने से सकारात्मक ऊर्जा अपने आप बढ़ेगी जिसे आप खुद महसूस करोगे.
4) दरवाजे के पास आप के जूते और चप्पल बिखरे नही होने चाहिए। दरवाजे के पास कोई बड़ा समान नही रखना चाहिए वहा पर हवा का आना जाना अच्छी तरह होना चाहिए ताकि ऊर्जा अवरुद्ध ना हो.
5) घर के दरवाजे पर हमे स्वास्तिक या घोड़े की नाल "U" शेप में लगानी चाहिए। हम "शुभ" , "लाभ" भी लिख सकते है।
6) जब हम घर में पोछा लगाते है तब पानी में खड़ा नमक डालना चाहिए जिससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे.
7) सुबह और शाम घर में कपूर आरती का करना बहूत अच्छा माना गया है.
8) अगर आप के घर में शंख है तो सुबह और शाम शंखनाद जरूर करे जिससे मां लक्ष्मी  प्रसन्न होकर आप को आशीर्वाद देती हैं.

यह कुछ घर के दरवाज़े के उपाय है जिसके करने से आप के घर में सदा शांति बनी रहेगी.

अधिक जानकारी के लिए  8652221652 संपर्क करें.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप