कोरोना मुक्त विश्व के लिए सवा करोड़ नवकार जाप

नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग का आयोजन

मुंबई :- विश्व को " जीयो और जीने दो" का संदेश देनेवाले वर्तमान शासनाधिपति भगवान महावीर स्वामी के 2620 वें जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री नाकोडा भैरव देव की प्रेरणा एवं राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री चंद्राननसागरसूरिश्वरजी म.सा. के आर्शिवाद से सवा करोड़ नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया.

नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग,मुंबई ने  भारतभर के धर्मानुरागियो से विश्व शांति के भाव से 1,25,00,000 (सवा करोड) नवकार महामंत्र जाप करवाने का संकल्प लिया था,लेकिन देव, गुरू और धर्म के प्रभाव से 1,44,43,500 ( एक करोड चौवालिस लाख, तियालिस हजार पाँच सौ ) नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप पूर्ण हुए।

नवकार महामंत्र के प्रति धर्मानुरागियो की अटूट श्रृद्धा का प्रतिक है. मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में निःस्वार्थ भाव से अनेक संघ, संस्थाओ, भक्ति मंडलो एवं धर्मानरागियों ने सामूहिक जाप करके, परिवार सहित तथा व्यक्तिगत नवकार जाप कर संकल्प को पूर्ण करने मे अपना सहयोग प्रदान किया।

इस संकल्प को पूर्ण करने मे विशेष रूप से जैन अनुष्ठान परिवार, जैन इंडिया परिवार, जैन दिगम्बर महावीर सेवा संस्थान, नमः परिवार, मुनि पारस भक्त परिवार, VNNO परिवार, मेवाड सखी परिवार, श्री पार्श्व भैरव भक्त परिवार पिपलिया कला, रेवदंडा जैन संघ, सकल जैन संघ-औरंगाबाद, गौडीजी पार्श्वनाथ मंदिर औरंगाबाद, श्री धर्मपुरी महिला मंडल लालबाग, वसई जैन महासंघ आदि ने सहयोग दिया.

जाप संकल्प समिती के मनोज शोभावत, नवरत्न धोका, भंवरलाल छाजेड़, राजेश जैन, भरत मुठलिया, अशोक ताराचंद बडाला, सचिन जैन, अरविंद जैन, गिरिष शाह का विशेष योगदान रहा साथ मे समस्त कार्यकर्ता  भी सक्रिय थे।

मंडल के अध्यक्ष मनोज शोभवत ने आयोजन को सफल और यादगार बनाने में नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग, मुंबई शाखा के अलावा उज्जैन, रतलाम,सूरत  समस्त संघ, संस्था, भक्ति मंडल एवं धर्मानुरागी परिवारो ने संकल्प को पूर्ण कराने मे दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने के साथ विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य मे भी ऐसे धर्म कार्यो मे सहयोग मिलता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम