महावीर जन्म कल्याणक पर भारतीय जैन संघटनाका कार्यक्रम
समय संवेदना दिखाने का है, कर्म हमेशा पलट कर आता है-लुंकड़
बून्दी :- भारतीय जैन संघटना बून्दी द्वारा श्रवण भगवान महावीर स्वामी के 2620 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर आज विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात सुबह बड़ा रामद्वारा गौशाला में एक ट्रॉली हरा चारा डाला गया.वहां मूक पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गए.
प्रदेश मंत्री आदित्य भंडारी ने प्रदेश में हो रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष अनिता हरसोरा, प्रदीप हरसोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश भंडारी, कोषाध्यक्ष महेश जैन व पिंकी हरसोरा उपस्थित थे.उपस्थितों का आभार संगठन अध्यक्ष पाटोदी व सचिव अशोक जैन ने व्यक्त किया.
वार्ता-कोरोना कालखंड में भगवान महावीर और जैन धर्म के सिद्धांतों की प्रासंगिकता
भारतीय जैन संघटना राजस्थान द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2021 की पूर्व संध्या पर ज़ूम प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन वार्ता का आयोजन रखा गया.वार्ता ‘कोरोना कालखंड में भगवान महावीर और जैन धर्म के सिद्धांतों की प्रासंगिकता’ विषय पर आयोजित की गई थी.मुख्य वक्ता भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़ ने भगवान महावीर के सिद्धांतों की वर्तमान समय में महत्ता पर अपने विचार रखे.
लुंकड़ ने बताया कि कोरोना समय में वही व्यक्ति सफल होगा, जो भगवान महावीर के समान, सकारत्मकता के भाव को अपने जीवन मे अपनाएगा.महावीर के जीवन से सकारात्मकता के भाव जागृत हो सकते हैं.हमें ऐसे प्रयास करने चाहिएं कि हमारे रिश्ते हमारे जीवन की सम्पत्ति बन जाए.वैसे किसी भी चीज को डिलीट करना आसान है पर डाउनलोड करना मुश्किल है, चाहे वह एप्लिकेशन हो या रिश्ते.यह समय संवेदना दिखाने का है. उन्होंने कहा कि कर्म हमेशा पलट कर आता है इसलिए हर क्षण को प्रभु का प्रसाद मानकर चलना चाहिए. कोरोना के समय में भगवान महावीर के सिद्धांत अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.चरण हमें मंदिर तक पहूचा सकते हैं पर हमारा आचरण हमें जीने की कला सिखा सकता है.
भगवान महावीर के जन्म कल्याणक को मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम महावीर के किसी भी एक सिद्धांत को अपने जीवन मे उतारें लाखों लोगों को बोलकर प्रभावित करने की बजाय हमारे जीवन को इतना प्रभावी बनाएं कि लोग आपकी मिसाल दें.फत्तावत ने कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र आज कोरोना की चपेट में आया हुआ है.वहीं बीजेएस उस अंधकार रूपी आपदा के समय में रोशनी की किरण लाने के प्रयास कर रहा है.बीजेएस ने उस विषम परिस्थितियों में अपने सभी कार्यक्रम ऑनलाइन और स्वास्थ्य के सम्बंध में रखे हैं. हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि अपने स्वधर्मी बंधुओं के चेहरे पर मुस्कान ला सकें.
कार्यक्रम का प्रारम्भ नमस्कार महामन्त्र से हुआ। संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया,आभार प्रदेश महामंत्री अभिषेक संचेती व्यक्त किया.इस अवसर पर बून्दी से अध्यक्ष महेश पाटोदी, महिला अध्यक्ष अनीता जैन, सचिव अशोक जैन, कोषाध्यक्ष महेश जैन, भाजपा के मनीष पाटनी आदि मौजूद थे.
(News Chakra India.com )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें