रक्त और प्लाज्मा का दान कर जीवनदान दें :गीता जैन

महाराष्ट्र दिन पर महा रक्तदान शिविर

भायंदर:- मीरा- भायंदर की विधायिका ने रक्त और प्लाज्मा की कमी को देखते हुए विशाल रक्तदान ज़हीविर का आयोजन किया हैं.

जैन ने बताया कि 1 मई,महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इसका आयोजन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक, वर्धमान फॅन्टासी, शिवार गार्डन, मीरारोड (ईस्ट) में किया गया है.उन्होंने सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर किसी का जीवन बचाएं. उन्होंने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से निवेदन किया है कि वे प्लाज्मा दें. उन्होंने कहा कि आपका दान किसी को नया जीवन देगा.
ज्ञात हो रक्तदान करने से किसी प्रकार का नुकसान हमारे शरीर को नहीं होता हैं, तथा 24 घंटे में नया खून रक्तदान करने के बाद वापस तैयार हो जाता हैं.

आओ रक्दान कर किसी को जीवन दें और महादान के सहभागी बने.भायंदर से आनेवलों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई  हैं.

आओ रक्तदान कर महादान के सहभागी बने.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम