कोरोना मरीजों की मदत के लिए पुना जीतो लेडीज विंग का टास्क फोर्स

24 घंटे सेवा घंटे सेवाएं उपलब्ध

बड़े  संगठनों को आगे आना चाहिए


पुना : - 
कोरोना ने सबकुछ हिला दिया है. और परिवार के परिवार कोरोना से बाधित होने की घटनाए बढ़ रही है. डॉक्टर और सरकारी स्टाफ कम पड रहा है. ऐसे कठिन समय में जीतो पुणे लेडीज विंग की महिलाओं ने आगे आकर टास्क फोर्स का गठन किया है. एम्बुलेंस, दवा, खाना, ऑक्सिजन और प्लाझमा के संदर्भ में मदत पहुंचाने का काम ये टास्क फोर्स कर रहा है.टास्क फोर्स 24 घंटे सेवा देने का काम कर रहा है. पहली बार किसी महिला संगठन ने आगे आकर कोरोना समय में सेवा देने का काम शुरु किया है.इसलिए 
समाज के ओर से जीतो पुणे लेडीज विंग की प्रशंसा हो 
 

कोरोना को हद्दपार करने के लिए हर प्रयास किए जा रहे है. इसमे बहुत सारी सामाजिक संगठन काम कर रही हैं. जीतो पुणे ने सर्वप्रथम पुणे शहर में तीन कोविड सेंटर शुरु किए. साथ में वेक्सिनेशन का भी काम शुरु है. अभी कोरोना का प्रादुर्भाव तेजी से बढ रहा है. इस परिस्थिती को देखते हुए जीतो पुणे की लेडीज विंग ने इस कठिन घडी में सहायता करने हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है. इस माध्यम से उपरोक्त कामों के अलावा जनजागृती, घर पर उपचार लेनेवाले मरीजों को ऑक्सिजन, दवाईयाँ और खाने की मदत करने हेतु यह फोर्स काम कर रहा है. टास्क फोर्स के पास दो अम्बुलन्स है और टु व्हिलर अम्बुलन्स की भी सहायता जरुरत के तहत ली जानेवाली है. दो डॉक्टरों की मदत से घर पर उपचार ले रहे मरीजों को दवाइयाँ और बाकी सहायता की जा रही है. जरुरत पडने पर इसकी संख्या बढाने की भी तैयारी है.

विजय भंडारी
जीतो अपेक्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय भंडारी ने कहा कि, कोरोना से समाज की हालत चिंताजनक है. ऐसी स्थिती में हम शांत नही बैठ सकते. इस सदी का यह सबसे बडा संकट है. जीतो पुणे ने इस संकट के समय में कई सेवाएं शुरू की है. पुरी फैमिली कोरोना से बाधित होने से समस्याएं बढ रही है. इसे देखते हुए हमने लेडीज विंग की महिलाओं ने यह उपक्रम शुरु किया हैं .यह बात बहुत ही प्रशंसनीय है की, महिलाएं अपने घर का सारा काम कर यह कार्य भी कर रही हैं. जीतो पुणे चेप्टर को गर्व है कि हमारी लेडीज विंग 24 घंटे ये सेवा दे रही है.

ओमप्रकाश रांका 

जीतो पुणे अध्यक्ष ओमप्रकाश रांका ने कहा की, जीतो पुणे हमेशा सामाजिक कार्य के लिए आगे आता है. कोरोना की इस कठिन परिस्थिती में तीन कोविड सेंटर शुरु करके पहले ही जीतो पुणे ने एक अच्छा काम किया. अब हमारी लेडीज विंग की महिलाओं ने 24 घंटो सेवा देने का फैसला किया और उसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया. इन महिलाओं का जितना भी धन्यवाद दू कम है. इस काम के लिए उनको मेरा सलाम.
जीतो पुना के सचिव पंकज कर्णावट ने बताया कि संस्था का हर विभाग काम में लगा है. कोरोना के लिए हम जो कर सकते है वो कर रहे है. इसमे अब लेडीज विंग भी शामिल हुई है. कोरोना योद्धा की तरह हम सब काम कर रही है.

खुशाली चोरडिया   
 इस टास्क फोर्स में 16 महिलाए है और   काफी स्वयंसेवक है. जिनको मदत की   जरुरत है वो    नीचे दिए नंबरों पर संपर्क   कर सकते है.महिला विंग की अध्यक्षा   खुशाली चोरडिया ने कहा  कि इसमें सभी   पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा   हैं.यह काम पूरी प्लानिंग से सुचारू रूप     से चल रहा हैं.


 विंग की मुख्य सचिव लकिशा मर्लेचा ने कहा कि जो
लकिशा मर्लेचा

महिलाएं जुड़ना चाहती हो वो हमें संपर्क करें.  
  


 जीतो पुणे लेडीज विंग टास्क फोर्स की सेवा    
 
 - कोरोना मरीजों के 24 घंटे सेवा
 - कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस की सुविधा
- कोविड सेंटर की उपलब्धी के लिए सेवा
-वेक्सिनेशन के लिए
- मरीजों को प्लाझमा देने के लिए और प्लाझमा दान की जनजागृती के लिए
- घर पर उपचार ले रहे मरीजों को ऑक्सिजन, दवा व खाना मिलाकर देने की सेवा
- अधिक जानकारी के लिए संपर्क : 9881160009, 9423168803, 9822332880, 9422852616


जीतो महिला विंग के इस उपक्रम के लिए बधाई. निश्चित ही संस्था भगवान महावीर स्वामी के "जियो और जीने दो "के संदेश को सार्थक कर रही हैं.ऐसे उपक्रम देश के हर हिस्से में चले.प्रयास हो कि हर वर्ग को मदद पहुंचे.
दीपक आर जैन,
अध्यक्ष:- यूथ फोरम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम