Please send us your programmes and news with photos regularly. Available on Facebook also.
Deeppak Jain
shantivallabhtimes@hotmail.com /
7304628759
deepakjain27@gmail.com
केरल के राज्यपाल कोश्यारी से मिले
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
-
मुंबई :- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी मुंबई भेट के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की।
श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024 श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर ध्यान योगी आचार्य सम्राट पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि जी म सा की आज्ञा से - अक्षय पवन जैन श्रमण संघीय प्रवर्तक मरुधरा भूषण शासन गौरव सन्त शिरोमणि परम पूज्य गुरुदेव श्री सुकन मुनि जी म सा द्वारा आज्ञानुवर्ती एवं प्रवर्तक क्षेत्रिय में चातुर्मास करने वाले साधु साध्वियों के आगामी विक्रम संवत 2081 ईस्वी संवत 2024 के द्रव्य क्षेत्र काल भाव का आगार रखते हुए घोषित चातुर्मास ~~ संत वृन्द~~ 1- श्रमण संघीय प्रवर्तक मरुधरा भूषण शासन गौरव सन्त शिरोमणि पूज्य गुरुदेव श्री सुकन मुनि जी म.सा,तपस्वी रत्न ज्योतिष सम्राट शासन प्रभावक उपप्रवर्तक श्री अमृत मुनि जी म.सा,युवा प्रणेता श्री महेश मुनि जी म.सा,बालयोगी श्री अखिलेश मुनि जी म.सा,डॉ. श्री वरुण मुनि जी म.सा आदि ठाणा-5. चातुर्मास स्थल:- श्री वर्धमान स्थाकनवासी जैन श्रावक संघ कोट का मोहल्ला, सोजत सिटी 2- महाश्रमण उपप्रवर्तक श्री विनयमुनि जी "वागीश", प्रवचन गज केसरी उपप्रवर्तक श्री गौतममुनि जी म.सा "ग...
भाईंदर की हिमांशी दुग्गड़ देश मे पांचवे व ठाणे जिले में अव्वल 99.40% प्रतिशत अंक सफल उद्यमी बनना चाहती हैं हिमांशी भाईंदरः- भाईंदर पश्चिम की रहने वाली हिमांशी दुग्गड़ मीरा- भाईंदर का नाम रोशन करते हुए सीबीएससी की दसवीं परीक्षा में न केवल ठाणे जिले में अव्वल आई हैं, बल्कि उन्होंने देश भर में पांचवीं रैंक हासिल की है। भाईंदर पूर्व के तपोवन विद्यालय में पढ़ने वाली हिमांशी ने दसवीं की परीक्षा में 99.40% अंक हासिल किए हैं। अंग्रेजी, संस्कृत और गणित में हिमांशी ने 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं। व्यवसायी महावीर दुग्गड़ और गृहिणी सविता दुग्गड़ को दो संतानों में हिमांशी बड़ी हैं हिमांशी की इस उपलब्धि पर विधायक प्रताप सरनाईक और गीता जैन,उपमहापौर हसमुख गहलोत,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन,अतुल गोयल ने उन्हें वधाई दी है। तपोवन विद्यालय के ट्रस्टी सीए चेतन मेहता ने हिमांशी की सफलता को भविष्य के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बताया है। सीबीएसई बोर्ड की में 10वीं परीक्षा हिमांशी का देश भर में 5वां नंबर सफल उधमी बनना चाहती है हिमांशी :- हिमांशी बताती है कि उन्हें एमबीए की पढ़ाई कर आगे एक सफल उद्यमी...
_यह पांच कर्तव्य की पर्वाधिराज के 8 दिनों के दौरान अवश्य आराधना करनी चाहिए। पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य। आचार्य श्री यशोवर्मसूरि महाराजा ती र्थाधिराज है.. शत्रुंजय महातीर्थ। मंत्राधिराज है.. नवकार महामंत्र। पर्वाधिराज है.. पर्युषण महापर्व। देव भी देवलोक छोडकर नंदीश्वर द्वीप जाकर 8 दिन अष्टाह्निका महोत्सव करेंगे और परमात्मा की अपूर्व भक्ति करेंगे। प्रथम दिन के पांच कर्त्तव्यों को जाने व समझे।_ 1)पहला कर्तव्य - अमारि प्रवर्तन :- मतलब अहिंसा धर्म का पालन करना, इससे भी आगे.. कराना। राजा कुमारपाल.. अहिंसा चुस्त उपासकने अपने राज्य में कोई किसी को भी नही मार सकता.. जीव हिंसा नही कर सकता, अरे! ‘मारना’ शब्द भी कोई बोल नही सकता, ऐसा पूर्ण अहिंसा का-जीवदया का पालन 18 देशों मे कराया। तो क्या हम अपने देश में, गांव में या Society में अहिंसा का पालन नही करा सकते? अरे.. हमारा वर्तन तो अहिंसक बनाए, अपने घर में तो प्रवर्तन कराए।अपनी Factory में, व्यवसाय में भी हम प्रवर्तन कराए। शास्त्र में लिखा है, इन दिनों में पीसना, कुटना, धोना बंद करे। अभक्ष्य, अनंतकाय व रात्रिभोजन बंद करे। बिन ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें