धर्मसुरीश्वरजी की 99वीं पुण्यतिथि निमित्त चैत्यपरिपाटी व गुणानुवाद सभा का आयोजन

चैत्यपरिपाटी हमारा वार्षिक कर्तव्यों में है :- कुलदर्शन विजयजी


नई दिल्ली :-
श्री दिल्ली गुजराती श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक जैन संघ व श्री दिल्ली गुजराती कुंथुनाथ ट्रस्ट सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे चातुर्मास अंतर्गत वार्षिक कर्तव्यों में से एक चेतत्परिपाटी का आयोजन परमपूज्य आचार्य श्री विजय धर्मसूरीश्वरजी म सा. की 99वीं पुण्यतिथि निमित्त किया गया है।

यह कार्यक्रम श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.,प्रखर प्रवचनकार पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी (KD), मुनिराज श्री कुलरक्षित विजयजी की निश्रा में संपन्न होगा।

के डी म.सा.ने बताया कि चेत्यपरिपाटी सुबह 5.30 बजे गुजरात अपार्टमेंट से शुरु होगी व 8 बजे वल्लभ विहार-रोहिणी में गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा।गुरुभगवंतों के चातुर्मास को लेकर दिल्लीवासियों में अभूतपूर्व उत्साह छाया हुआ है।इसके लाभार्थी निर्मलाबेन कीर्तिभाई गांधी परिवार हैं।गांधी परिवार ने लाभ लेने की अपील की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।