रक्तदान शिविर का आयोजन

54 लोगों ने किया रक्तदान 

भायंदर :- रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (आरपीएफ),भारतीय रेल प्रवासी एन्ड वेलफेयर एसोसिएशन,युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के संयुक्त तत्वावधान में कच्छ युवक संघ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम पश्चिम रेलवे व आरपीएफ के स्वच्छता अभियान पखवाडिया के तहत किया गया। 

भायंदर (वेस्ट)स्थित आरपीएफ बेरेक में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि पश्चिम रेलवे के डीएससी मोहम्मद हनीफ थे।इस अवसर पर हनीफ ने आयोजन के लिए सभी संस्थाओं को बधाई दी।कार्यक्रम में  भाजपा जिलाध्यक्ष व नगरसेवक रवि व्यास,नगरसेवक पंकज पांडेय (दरोगा)विशेष अतिथि थे। कच्छ युवक संघ के अमित निसार,वैभव महेता,रौनक शाह,प्रवासी संस्था की और से किरीट गारोडिया,गुणवंत लिंबचिया ,उत्तम पुरोहित, दिनेश नायक आदि उपस्थित थे।भारतीय रेल प्रवासी के अध्यक्ष कमलेश शाह व फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने कहा की मुंबई में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


शिविर में डीएससी सहित 53 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त जगजीवनराम हॉस्पिटल को दिया गया। मीडिया पार्टनर उज्जवल भारत न्यूज़ चैनल थे।       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।