डॉ. विमल जैन की स्मृति में तलासरी में ' निःशुल्क चिकित्सा-शिबिर ' संपन्न

 डॉ. विमल जैन की स्मृति में  तलासरी में ' निःशुल्क चिकित्सा-शिबिर ' संपन्न

नोबेल फाउंडेशन के आयोजन

निस्वार्थ व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि

डॉ विमल जैन एक बहुत अच्छे मित्र होने के साथ साथ परिवार के समान था।कभी सोचा ना था कि वे इस तरह अचानक चले जायेंगे।युथ फोरम उनके सहयोग को कभी भूल नहीं सकता।चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ सामान्य लोगो के लिए डॉक्टर साहब का निधन बहुत बड़ी क्षति हैं।पैसों को कभी महत्व नहीं दिया।मेरी माँ जब अस्पताल में भर्ती थी तब वक्त बेवक्त उनको फ़ोन करता था,लेकिन कभी उन्होंने फ़ोन पर बात नहीं कि ऐसा नहीं हुआ।बहुत मुश्किल से वो अपना सम्मान कराने के लिए तैयार हुए थे।एक अच्छा स्तंभ हमारी संस्था ने खोया है।भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दीपक आर जैन,

अध्यक्ष :- युथ फोरम


 सुभाष पांडेय


भायंदर :- 
भायंदर ( पश्चिम ) स्थित ' नाकोड़ा अस्पताल '  के संस्थापक व जानेमाने डॉ विमल जैन की स्मृति में ' पालघर जिला स्थित तलासरी के गांव वड़वली नेशनल हाइवे क्रमांक-8 के समीप '  सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था नोबल फॉउंडेशन की और से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 संस्था के अध्यक्ष विजय पारीख ने बताया कि इसमें कान, नाक, गला ( ईएनटी ) से संबंधित ' सरकारी-नियमों को ध्यान में रखकर एवं शोसल-डिसटनसिंग ' के तहत दो दिवसीय निःशुल्क जाँच का आयोजन किया था। 

पारीख ने कहा कि डॉ विमल जैन का एक वर्ष पूर्व ह्र्दयगति रुकने से उनका ' अकास्मिक देहांत ' हो गया था। उनके जन्मदिन  पर 12 सितंबर को तलासरी में ' निःशुल्क  चिकित्सा-शिबिर ' का आयोजन किया गया था। के आर.एस. अस्पताल के संचालक डॉ. नरेंद्र शर्मा  ( सर्जन ) के मार्गदर्शन में ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया था।  

ज्ञात हो भायंदर (पूर्व ) व भायंदर ( पश्चिम ) में ' नोबल फॉउंडेशन ' द्वारा निःशुल्क एवं रियायत दर में दवाखाना कंटीन्यू चल रहा है। चिकित्सा-व्यवस्था का कार्यभार अविनाश करवट, नानेश शानवार, रूपेश पालमकर, परशुराम लोधिया ने निभाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।